trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11250284
Home >>Sirohi

हाईवे पर पलटा घी से भरा टैंकर, भगौना-बाल्टी-पीपा लेकर भरने दौड़े लोग

कई लोगों ने भी हाथ साफ कर बाल्टी आदि अन्य बर्तनों में घी को भरकर ले गए. सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस पहुंची मौके पर पहुची. हादसे में चालक को मामूली चोटें आई. 

Advertisement
हाईवे पर पलटा घी से भरा टैंकर, भगौना-बाल्टी-पीपा लेकर भरने दौड़े लोग
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 09, 2022, 01:32 PM IST

Pindwara: सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना अंतर्गत हाईवे पर एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस टैंकर में घी भरा हुआ था, जो सड़क पर बह गया.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के बनास हाईवे पर टैंकर का आधा हिस्सा टूटकर खेत में जा गिरा. हादसे के बाद टैंकर पलट गया और हजारों लीटर घी सड़क पर बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास लोग इकट्ठे हो गए.

यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने

कई लोगों ने भी हाथ साफ कर बाल्टी आदि अन्य बर्तनों में घी को भरकर ले गए. सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस पहुंची मौके पर पहुची. हादसे में चालक को मामूली चोटें आई. चालक ने बताया कि वह गांधीधाम से रुद्रपुर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. लाखों रुपए के नुकसान की भी आशंका बताई जा रही है.

Reporter- Saket Goyal

यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read More
{}{}