trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11273717
Home >>Sikar

बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, फूंका पूतला

 सीकर के लक्ष्मणगढ़ शहर के मुख्य बस स्टैंड पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओ ने बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया.

Advertisement
बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, फूंका पूतला
Stop
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Jul 25, 2022, 08:26 PM IST

Lanchmangarh: सीकर के लक्ष्मणगढ़ शहर के मुख्य बस स्टैंड पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओ ने बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रामनिवास बिडोदी ने कहा कि, देश में जब से मोदी की सरकार बनी है, तब से आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है. 

यह भी पढ़ें - Sawan 2022: न्याय के देवता के रूप में पूजे जाते हैं भगवान भोलेनाथ, जानें अनोखी कहानी

लगातार बढ़ रही महंगाई और पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से आमजन का जीना मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं  के जरिए केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ी हुई महंगाई को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

बता दें कि,  विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन के  मौके पर एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव आकाश कुमावत, लक्ष्मणगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुन्ना राम बुडानिया, युवा नेता देवेंद्र गोरा, पूर्व एनएसयूआई के जिला महासचिव राजेंद्र शर्मा, हीरालाल ओला, रोहित, मनोज सैनी, पार्षद सुशील चेजारा, संजय सैनी, फरमान खान, मोनू खीरवा, कैलाश, समीर अली जाजोद, अमित ठिमोली, अंकित, जितेंद्र, संजय, लियाकत, कमल, राजेश, मनोज कुमावत, अभिषेक व पवन सहित अनेक कांग्रेस युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे थे.

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}