trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11379595
Home >>Sikar

सीकरः अजीतगढ़ में विजयादशमी महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में, ये कार्यक्रम होंगे आयोजित

सीकर के अजीतगढ़ के क्षेत्रीय विकास परिषद एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में 14 वां विजयादशमी महोत्सव राउमावि खेल मैदान में आयोजित होगा.  

Advertisement
सीकरः अजीतगढ़ में विजयादशमी महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में, ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
Stop
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Oct 04, 2022, 12:24 PM IST

अजीतगढ़: सीकर के अजीतगढ़ के क्षेत्रीय विकास परिषद एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में 14 वां विजयादशमी महोत्सव राउमावि खेल मैदान में आयोजित होगा.  आयोजन समिति पदाधिकारियों ने खेल मैदान का अवलोकन किया. रावण पूतला दहन, आतिशबाजी समेत विभिन्न पांड़ालों का स्थान निर्धारित करके सफाई कार्य शुरू करवाया गया. वहीं, विभिन्न कमेटियों से फीडबेक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मालीराम बारी, नगरपालिका चेयमैन की ओर से बताया कि महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, 

महोत्सव में आने वाले जनसमुदाय के लिए सुगम आवागमन रास्ते समेत अनेक व्यवस्थाओं के लिए टीमें बनाकर कार्य कर रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमावत, संरक्षक मौहम्मद शरीफ गौरी, जीएल टेलर, उपाध्यक्ष औमप्रकाश कुमावत ने बताया कि महोत्सव में अजीतगढ़ की शिक्षण संस्थाओं व संगठनों से झांकियां की अंतिम सूची जारी कर दी गई हैं.

विजयादशमी के दिन दोपहर 2.15 बजे खेल मैदान से झांकियां नगर भ्रमण के लिए रवाना हो जाएगी. शाम 4 बजे से दशहरा मेला शुरू होगा, जिसमें स्टॉल आदि लगानें के लिए जगह निःशुल्क आयोजन समिति द्वारा बताएं गए स्थान पर लगानी हैं. शाम 6.15 बजे से विशेष आतिशबाजी करवाई जाएगी, वहीं शाम 7.30 बजे रावण के 51 फीट के पूतले का दहन किया जावेगा.

 इससे पूर्व धार्मिक सांस्कृतिक झांकियों का निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न बिन्दुवार निरीक्षण करके प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा. जिनको विशेष स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित अतिथियों द्वारा किया जाएगा. शेष समस्त झांकियों को प्रतिभागी सम्मान स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान करेंगे. महोत्सव के बाद रविवार को एक विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजन होगा, जिसमें झांकियों में प्रतिभागी रहे समस्त कलाकरों को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान क्षेत्रीय विकास परिषद सह कोषाध्यक्ष अक्षय कुमावत, सलाहकार समिति के गोपाल मीणा, चेतन कुमावत, पूरण प्रजापत समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे.

 

Read More
{}{}