trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11802607
Home >>Sikar

सीकर: सीएचसी में डायलिसिस मशीन का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया शुभारंभ

सीकर न्यूज:सीएचसी में डायलिसिस मशीन का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुभारंभ किया.  इस दौरान उन्होंने एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया.

Advertisement
सीकर: सीएचसी में डायलिसिस मशीन का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया शुभारंभ
Stop
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Jul 30, 2023, 03:50 PM IST

Lachmangarh, Sikar: लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के जाजोद गांव की राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय भवन में ICICI बैंक के सौजन्य से करीब 10 लाख रुपए की लागत से लगाई गई डायलिसिस मशीन का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शुभारंभ किया. इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे सहित अनेक जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में शुभारंभ किया.

 विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी-डोटासरा

इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शीशराम चौधरी, जाजोद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राधेश्याम मोरिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का स्वागत किया. इस दौरान जाजोद सीएचसी परिसर में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. डोटासरा ने ग्रामीणों की मांग पर विधायक कोटे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाजोद में एक्स रे मशीन लगाने की घोषणा की. 

एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने का किया आह्वान 

इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजनीतिक में आज जो भी मैं हूं सब आपके सहयोग रहा. मेहनत का ही परिणाम है. उन्होंने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं पर ग्रामीणों को एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया. 

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा रहे मौजूद

इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे, जाजोद ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि महादेव रणवा, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटड, कांग्रेस नेता कैलाश ढाका, जितेंद्र भोजासर, जिला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका, सुल्तान भास्कर, हमीरपुरा सरपंच बनवारीलाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- 

भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका

दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची

Read More
{}{}