trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12183268
Home >>Sikar

सीकर में सुमेधानन्द सरस्वती के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का रोड शो, भारत माता की जय के लगवाए नारे

Sikar: आगामी लोकसभा चुनाव में सीकर से भाजपा प्रत्याशी सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के समर्थन में रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. रोड शो के तापड़िया बगीची पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह का जन समूह ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

Advertisement
sikar News
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 01, 2024, 03:41 AM IST

Sikar: आगामी लोकसभा चुनाव में सीकर से भाजपा प्रत्याशी सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के समर्थन में रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया.  इस दौरान शहर में जगह-जगह हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर अमित शाह का स्वागत किया. 

 केंद्रीय मंत्री अमित शाह के रोड शो की शुरुआत कल्याण जी का मंदिर से शुरु हुई जो शहर के घंटाघर, सूरजपोल गेट, जाट बाजार, स्टेशन रोड होते हुए तापड़िया बगीचे स्थित अहिंसा सर्किल तक निकाला गया. 

रोड शो के तापड़िया बगीची पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जन समूह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद अमित शाह अपने वाहनों के काफिले के साथ हेलीपैड के लिए रवाना हुए. वहां से वे जयपुर के निकल गए. 

 

  चुनावी रंग में रंगे इस रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी - मोदी के  साथ  भारत माता की जय नारे लगाए गए.  रोड शो के दौरान गृहमंत्री राजस्थानी साफा पहने हुए नजर आए.
 माना जा रहा है कि भाजपा ने अमित शाह का रोड शो कराकर भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का प्रयास किया है. अब देखना यह है कि अमित शाह के रोड शो से भाजपा को कितना फायदा मिल पाता है. 

बहरहाल, भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह के रोड शो को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, मंत्री एंव जिला लोकसभा प्रभारी गौतम दक, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व विधायक रतन जलधारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सह प्रभारी बलराम दून, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, श्रवण चौधरी सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Read More
{}{}