trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11201407
Home >>Sikar

कई दिनों से दिख रहा नाग-नागिन जोड़ा, बना चर्चा का विषय, लोगों ने कहा अच्छी बारिश का संकेत

 सीकरः नाग या नागिन को देखकर लोगों के मन में अक्सर डर पैदा हो जाता है. लेकिन जब किसी खेत या खलियान में सांपों का जोड़ा एक-दूसरे के साथ मस्ती के मूड में हो, दो सांप आलिंगन कर रहे हों, तो यह रोमांचक दृश्य देखने को आपका भी जी करेगा.

Advertisement
कई दिनों से दिख रहा नाग-नागिन जोड़ा,
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 30, 2022, 12:00 AM IST

नीमकाथानाः सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत सिरोही में भी कई दिनों से कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. नाग-नागिन का जोड़ा अपने बिल से बाहर आकर एक दूसरे से लिपटते हैं. तो कभी दोनों एक साथ वापस बिल में चले जाते हैं. सांपों के रोमांस के इस वीडियो को ग्रामीणों ने रिकॉर्ड कर लिया. जो अब सामने आया है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो मानसून से पहले का यह समय इनके मिलने का होता है. जिसमे सांपों के बीच लड़ाई और मिलने जैसी क्रियाएं होती हैं.

मामले में ग्रामीणों का कहना भी है कि नाग और नागिन करना यह शुभ संकेत का है. इसके साथ ही क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के संकेत भी हैं. क्षेत्र में नाग-नागिन हैं. यह वीडियो आने के बाद लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग दूर-दराज से आकर नाग नागिन के इस दृश्य को देखने के लिए आ रहे हैं.

Report-Bhanu Sharma

 

Read More
{}{}