trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11388278
Home >>Sikar

लक्ष्मणगढ़: व्यापारी से लूट करने वाले आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस का हुआ सम्मान

लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के पनलावा गांव निवासी व्यापारी रतनलाल जालान के साथ हुई लूट के मामले में बलारां पुलिस द्वारा घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के बाद आज बलारां पुलिस और थानाधिकारी बाबूलाल मीणा का बैरागड़ा भवन में माला, शॉल, साफा और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया.  

Advertisement
लक्ष्मणगढ़: व्यापारी से लूट करने वाले आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस का हुआ सम्मान
Stop
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Oct 10, 2022, 12:39 PM IST

Laxmangarh: पुलिस पर हर मामलों में अक्सर आरोप ही सुनने को मिलते हैं, लेकिन सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में व्यापार मंडल द्वारा एक व्यापारी से लूट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों की पीछे भेजने वाली बलारां थाना पुलिस का सम्मान किया गया. लक्ष्मणगढ़ के बैरागड़ा भवन में पुलिस का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. 

लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के पनलावा गांव निवासी व्यापारी रतनलाल जालान के साथ हुई लूट के मामले में बलारां पुलिस द्वारा घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के बाद आज बलारां पुलिस और थानाधिकारी बाबूलाल मीणा का बैरागड़ा भवन में माला, शॉल, साफा और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया.  

लक्ष्मणगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंडल के सचिव चौथमल नाऊवाला, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद सहित शहर के व्यापारी मौजूद थे. इस मौके पर बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने व्यापारी रतनलाल के साथ हुई लूट की घटना से सभी को विस्तार से अवगत करवाया. 

उपखंड क्षेत्र के बलारां थाना पुलिस द्वारा व्यापारी से लुट की वारदात का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने वाली पुलिस का आज लक्ष्मणगढ़ व्यापार मंडल द्वारा बैरागडा भवन में सम्मान किया गया. पनलावा गांव निवासी व्यापारी रतनलाल जालान 13 अगस्त को लक्ष्मणगढ़ में स्थित अपने दुकान से नकदी औक दुकान के बही-खाते लेकर बाइक पर सवार होकर अपने गांव पनलावा जा रहा था. इसी दौरान ढोलास गांव के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.

बलारां थाना पुलिस ने मामला दर्जकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए लूट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित व्यापारी के बही-खाते और नगदी बरामद करने पर आज लक्ष्मणगढ़ के बैरागड़ा भवन में लक्ष्मणगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा को शॉल, साफा, माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

वहीं, एएसआई तेजाराम, हेड कांस्टेबल शुभकरण, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल धर्मपाल, कांस्टेबल मोहनलाल व कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार का माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ व्यापार मंडल के सचिव चौथमल नाऊवाला, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद, नरेंद्र बादुसरिया, शशिकांत नाऊवाला, ईश्वर प्रसाद जालान, संदीप बजाज, विमल बगड़िया, राजकुमार नाऊवाला सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे. 

यह भी पढे़ंः 

Karwa Chauth 2022: इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार

हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए

महरीन काजी ने इंस्टा पर लिख दी दिल की बात, शौहर अतहर आमिर खान ने भी दिया प्यारा जवाब

बिकिनी गर्ल्स के बीच घाघरा-लुगड़ी में पहुंच गई राजस्थान की बींदणी धौली, लोग बोले- वाह, भारतीय नारी
Read More
{}{}