trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11311248
Home >>Sikar

लंपी पर DM अविचल चतुर्वेदी ने किया गौशालाओं का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोवंश में फैल रहे लंपी वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर  है. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के मंगलुणा गांव की श्री कृष्ण गोशाला का दौरा कर जायजा लिया. 

Advertisement
लंपी पर DM अविचल चतुर्वेदी ने किया गौशालाओं का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Stop
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Aug 20, 2022, 03:57 PM IST

Lanchmangarh: गोवंश में फैल रहे लंपी वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर  है. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के मंगलुणा गांव की श्री कृष्ण गोशाला का दौरा कर जायजा लिया.

साथ ही लंपी बीमारी को लेकर गौशाला में दी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली . कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी द्वारा लंपी वायरस रोग से बचाव व संक्रमण की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा विभाग व गौशाला प्रबंधन कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

इसके साथ ही लंपी वायरस की रोकथाम को लेकर पशु चिकित्सा विभाग और गौशाला संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने श्री कृष्ण गौशाला में लंपी वायरस से ग्रस्त गोवंश के लिए पर्याप्त सुविधााए रखने की बात कही. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा, नेछवा तहसीलदार नारायण दहिया भी मौजूद रहे थे.

इस दौरान नेछवा तहसीलदार नारायण दहिया, नेछवा पशु चिकित्सा विभाग के कार्मिक,श्री गौशाला प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं समाज सेवक उपस्थित थे.

कोटा जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें: संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है

टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी

Read More
{}{}