trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11347004
Home >>Sikar

मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे को लेकर अंतिम चरण में तैयारी, जिले को मिल सकती हैं सौगातें

फतेहपुर के निकटवर्ती गांव खोटिया मे कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे जिस को लेकर हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फतेहपुर विधायक हाकम अली खान सहित अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का जायजा लिया गया.

Advertisement
मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे को लेकर अंतिम चरण में तैयारी, जिले को मिल सकती हैं सौगातें
Stop
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Sep 11, 2022, 04:50 PM IST

सीकर: फतेहपुर के निकटवर्ती गांव खोटिया मे कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे जिस को लेकर हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फतेहपुर विधायक हाकम अली खान सहित अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का जायजा लिया गया. सीएम गहलोत के आने से पहले तैयारियां अंतिम चरण में है. 

 फतेहपुर विधानसभा के गांव खोटिया में कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने का कार्यक्रम है जिसको लेकर खोठिया गांव में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है फतेहपुर विधायक हाकम अली खान सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है. प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: नीट परीक्षा में ड्राइवर की बेटी प्रिंयका ने मारी बाजी, बोलीं- डॉक्टर बन असहाय लोगों की करूंगी सेवा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खोठिया गांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. वहीं, कपिल गौशाला के पास हेलीपैड का भी अधिकारियों व विधायक ने निरीक्षण किया. बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहलोत सरकार सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दिन रात जुटी हुई है. मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में प्रोजेक्टों को शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}