trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12379188
Home >>sawai-madhopur

Sawai Madhopur News: खंडार क्षेत्र में 10 घंटे से जारी है भारी बरसात, तालाब की पाल टूटी घरों में घुसा पानी

Khandar, Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में देर रात शुरू हुआ तेज बारिश का दौर अभी भी जारी है. खंडार तहसील क्षेत्र में देर रात 2 बजे शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया 

Advertisement
Sawai Madhopur News
Stop
Arvind Singh Sawai Madhopur|Updated: Aug 11, 2024, 06:56 PM IST

Khandar, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में देर रात शुरू हुआ तेज बारिश का दौर अभी भी जारी है. भारी बारिश के चलते कहीं गांवों के चारो और पानी फिर गया है. क्षेत्र के जलस्रोत लबालब हो चुके है और उन पर चादर चल रहीं है.

तहसील क्षेत्र की लाइफ लाईन रणथंभौर अभ्यारण्य क्षेत्र की सीमा में बने मानसरोवर बांध और गिलाई सागर बांध में पानी की लगातार आवक जारी है. मानसरोवर में दोपहर 12 बजे तक 22 फिट पानी आ चुका है. बांध का कुल भराव 31 फिट है. वहीं खंडार स्थित गिलाई सागर बांध में 16 फिट के स्तर पर पानी आ चुका है, जिससे क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर है. 

यह भी पढ़ेंः बारिश के चलते आधा दर्जन मकान, दुकान और भवन हुए क्षतिग्रस्त, बाप-बेटे की हुई मौत

दूसरी तरफ खेतों में लगीं खरीफ फसलें भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गई हैं. वहीं, ग्राम पंचायत अल्लापुर के निकट तालाब की दीवार टूट जाने से तालाब का पानी बहरावंडा खुर्द कस्बे की न्यू कॉलोनी में बने घरों में घुस गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आगामी तीन घण्टे में खंडार उपखण्ड क्षेत्र सहित जिले भर में भारी बरसात की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. 

खंडार तहसील क्षेत्र में देर रात 2 बजे शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. क्षेत्र की उपतहसील बहरावंडा कलां, बालेर कस्बा, नायपुर, मई खुर्द, छाण, अल्लापुर, पाली आदि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भारी बारिश लगातार जारी है. खेतों में लगीं खरीफ फसलें पूरी तरह जलमग्न ही गई है. वहीं, रणथंभौर अभ्यारण्य से बहकर आने वाले बरसाती नाले पूरे बेग के साथ बह रहें है. चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मानसून का कहर, 1 हफ्ते तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

दूसरी तरफ प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा लगातार मोनिटरिंग की जा रही हैय. भारी बरसात के चलते क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी भी उफान पर चल रही है चंबल नदी में भी पानी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चंबल जल निगरानी केंद्र पर दोपहर 12 बजे तक जलस्तर 186.50 के स्तर पर बढ़ रहा है, जिसके चलते चंबल किनारे बसे 27 गांवों में प्रशासनिक अलर्ट जारी कर रखा है. 

खंडार तहसील क्षेत्र का इलाका पूर्वी भाग में पड़ता है, जहां मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बरसाती नालों, नदी किनारों पर नही जाने की अपील लोगों से की गई है. रात 2 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. 

Read More
{}{}