trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11241035
Home >>राजस्‍थान

बिकानेर: हादसों का कारण बन रही सड़क, फिर भी वसूला जा रहा टोल टैक्स

राजमार्ग 62 के क्षतिग्रस्त होने और अवैध रूप से टोल वसूली को लेकर सिद्धि नवभारत निर्माण महाभियान से जुड़े श्रेयांस बैद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सड़क की व्यथा बताई. बैद ने पत्र में लिखा कि सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, अपने लेवल से कहीं ऊपर तो कहीं नीचे धंस गई है, जिसके कारण लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहें हैं. वहीं बरसात के समय में सड़क पर बने मौत के गड्ढे दिखाई नहीं देने से हादसे हो रहें हैं. ऐसे में इस सड़क पर टोल वसूली सरासर गलत है. बैद ने सड़क की कोटिंग पर डबल लेयर लगाने व कार्य पूरा नहीं होने तक टोल टैक्स नहीं वसूलने की मांग की है.

Advertisement
क्षतिग्रस्त राजमार्ग 62
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 02, 2022, 02:01 PM IST

Bikaner: बिकानेर के लूणकरणसर में टोल टैक्स भरने के बाद भी वाहन चालकों को ऐसी सड़क से गुजरना पड़ रहा है. जो हादसों का कारण बनती है. बीकानेर से सूरतगढ़ जाने वाली करीब 170 किलोमीटर दूरी में तीन जगह टोल टैक्स वसूल किया जाता है. बीकानेर से निकलते ही खारा में पहला टोल प्लाजा, भाडे़रा में दूसरा और राजियासर के पास तीसरा टोल प्लाजा बना हुआ है, जहां वाहन चालकों को टोल टैक्स देकर गुजरना पड़ता है. लेकिन टोल टैक्स देने के बावजूद भी वाहन चालकों को टूटी सड़क पर ऐसे गड्ढों से गुजरना पड़ता हैं, जिनमें छोटे वाहन अपने आप ही डिस बैलंस होकर गिर जाते हैं और हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है.

जगह जगह से टूटा राजमार्ग 62 फिर भी हो रही टोल टैक्स की वसूली

राजमार्ग 62 जगह जगह से टूटा हुआ है, सड़क पर ओवरलोड वाहनों के कारण जगह जगह गहरे गड्ढें बने हुए हैं, और यह गड्ढें काफी समय से जैसे के तैसे ही पड़े हैं, टोल प्लाजा ने कभी भी इन गड्ढों की मरम्मत नहीं कि जिसके कारण काफी हादसे हो गये हैं. बावजूद इसके वाहन चालकों से टोल टैक्स पूरा वसूला जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: तालिबानी हॉरर वीडियो देखने का था क्रेज, आईएसआईएस था आइडल
 
गड्ढे में छोटे वाहन हो जाते है डिसबैलेंस

भाडेरा टोल प्लाजा के एकदम पास में टूटी सड़क टोल कंपनी की लापरवाही और वाहन चालकों की बेबसी दर्शाती है. भाडेरा टोल प्लाजा से निकलकर मलकीसर की तरफ जाने वाले रास्ते में टोल प्लाजा से लेकर भाडेरा गांव तक सड़क क्षतिग्रस्त है और इस तरह के गड्ढे बने हुए हैं, जिसमें जाते ही छोटे वाहन अपने आप दूसरी साइड घूम जाते हैं और चालकों को गाड़ी को बैलेंस करने के लिए जदोजहद करनी पड़ती हैं. लूनकरणसर कस्बे में प्रवेश करते ही शुरू होने वाली सर्विस रोड़ के पास सड़क का लेवल सही नहीं है, जिस कारण काफी बार वाहन अनियंत्रित हो जाते है तो वहीं सर्विस रोड़ पार करने से पहले अनेकों जम्प और गड्ढों का सामना करना पड़ता हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

राजमार्ग 62 के क्षतिग्रस्त होने और अवैध रूप से टोल वसूली को लेकर सिद्धि नवभारत निर्माण महाभियान से जुड़े श्रेयांस बैद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सड़क की व्यथा बताई. बैद ने पत्र में लिखा कि सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, अपने लेवल से कहीं ऊपर तो कहीं नीचे धंस गई है, जिसके कारण लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहें हैं. वहीं बरसात के समय में सड़क पर बने मौत के गड्ढे दिखाई नहीं देने से हादसे हो रहें हैं. ऐसे में इस सड़क पर टोल वसूली सरासर गलत है. बैद ने सड़क की कोटिंग पर डबल लेयर लगाने व कार्य पूरा नहीं होने तक टोल टैक्स नहीं वसूलने की मांग की है.

Reporter - Tribhuvan Ranga

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Read More
{}{}