trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11953730
Home >>Rajsamand

राजसमंद में पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान दलों और माइक्रो ऑब्जर्वर्स का दूसरा रेंडमाइजेशन

राजसमंद न्यूज:  कुल 1216 मतदान दलों का पूर्ण पारदर्शिता के साथ रेंडमाइजेशन किया गया. इसके अलावा जिले में कुल 8 पीडब्ल्यूडी मतदान दलों का भी रेंडमाइजेशन हुआ.

Advertisement
राजसमंद में पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान दलों और माइक्रो ऑब्जर्वर्स का दूसरा रेंडमाइजेशन
Stop
Devendra Sharma|Updated: Nov 10, 2023, 05:46 PM IST

राजसमंद न्यूज: राजसमंद में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के एनआईसी वीसी कक्ष में चुनाव पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में मतदान दलों, आरक्षित मतदान दलों, पीडब्ल्यूडी मतदान दलों, माइक्रो ऑब्जर्वर्स, होम वोटिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. 

राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर कर्मा आर बोनपो, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर डीसी नेगी तथा भीम और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर डॉ. विनोद कुमार की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ. इस प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रेम शंकर चौबीसा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान दलों के रेंडमाइजेशन अंतर्गत नाथद्वारा के लिए 237 मतदान केंद्रों, राजसमंद के 243 मतदान केंद्रों, भीम के 262 मतदान केंद्रों एवं कुंभलगढ़ के 242 मतदान केंद्रों, कुल 984 मतदान केंद्रों का रेंडमाइजेशन किया गया. आकर्षित मतदान दलों के लिए नाथद्वारा में 56 आरक्षित दलों, राजसमंद में 57 आरक्षित मतदान दलों, भीम में 62 आरक्षित मतदान दलों एवं कुंभलगढ़ में 57 आरक्षित मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया. 

इस प्रकार दोनों मिलाकर कुल 1216 मतदान दलों का पूर्ण पारदर्शिता के साथ रेंडमाइजेशन किया गया. इसके अलावा जिले में कुल 8 पीडब्ल्यूडी मतदान दलों का भी रेंडमाइजेशन हुआ. माइक्रो ऑब्जर्वर्स के रेंडमाइजेशन किया गया. नाथद्वारा में 30, राजसमंद में 30, भीम में 30 एवं कुंभलगढ़ में 30 माइक्रो ऑब्जर्वर्स का रेंडमाइजेशन किया गया. हर विधानसभा क्षेत्र में 25 माइक्रो ऑब्जर्वर्स एवं 5 आरक्षित माइक्रो ऑब्जर्वर्स रखे गए हैं. इसी प्रकार जिलेभर में कुल 47 होम वोटिंग दलों का रेंडमाइजेशन भी किया गया.

यह भी पढ़ेंः 

Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?

Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए

Read More
{}{}