trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11866081
Home >>Pratapgargh

राजस्थान में चुनाव से पहले चौकन्ना आबकारी विभाग, इनके अरमानों पर पल भर में फिर गया पानी

Pratapgarh News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है. आपको बता दें कि प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.   

Advertisement
राजस्थान में चुनाव से पहले चौकन्ना आबकारी विभाग, इनके अरमानों पर पल भर में फिर गया पानी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 11, 2023, 04:06 PM IST

Pratapgarh News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ आबकारी विभाग भी सक्रिय को हो गया है, इसी कड़ी में प्रतापगढ़ आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.आबकारी टीम को यहां से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.

जिला आबकारी अधिकारी योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी विभाग को मुखबिर से जिले के बड़ी साखथली क्षेत्र में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी. इस पर प्रतापगढ़ आबकारी इंस्पेक्टर रमेश चौधरी के नेतृत्व में धरियावद और छोटी सादड़ी की टीमों के साथ बड़ी साखथली गांव में सुभाष धाकड़ के खेत पर दबिश दी.

 यहां टीम को देसी शराब के 45 हजार खाली पव्वे ढाई हजार अंग्रेजी शराब के खाली पव्वे के साथ भारी तादाद में ढक्कन और पैकिंग का सामान मिला.इसके साथ ही टीम ने यहां एक ड्रम में नकली शराब बनाने के काम आने वाला 10 लीटर स्पिरिट भी बरामद किया.आबकारी टीम ने मौके से एक आरोपी सुभाष धाकड़ को भी गिरफ्तार किया.

टीम की प्रारंभिक पूछताछ में इस फैक्ट्री के संचालन में मध्य प्रदेश के जावरा निवासी एक व्यक्ति का भी नाम सामने आया है.इसके बारे में टीम छानबीन कर रही है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बिगड़े बोल,शांति धारीवाल को अरब सागर में फेंकने की बात कही

Reporter- हितेष उपाध्याय

Read More
{}{}