trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12299692
Home >>Pratapgargh

PM आवास योजना के तहत रहम लेने के बावजूद आवास नहीं बनवाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, ACEO ने दिए निर्देश

Rajasthan News:  ACEO ने  स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिये नये आवेदन भरवाने व नये आंगवाड़ी भवन निर्माण के प्रस्ताव लेने के लिये भी निर्देश दिये. 

Advertisement
PM आवास योजना के तहत रहम लेने के बावजूद आवास नहीं बनवाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, ACEO ने दिए निर्देश
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 19, 2024, 10:53 PM IST

Rajasthan News: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत राशि लेने के बावजूद आवास नहीं बनवाने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. उनके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाने का भी निर्णय लिया गया है. यह बातें आज प्रतापगढ़ की धमोत्तर पंचायत समिति की बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनदान देथा ने कहीं. 

उन्होंने कहा कि मानसून के तहत इस क्षेत्र में 13000 पौधे लगाए जाएंगे. पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनदान देथा ने निर्देश दिये कि जिन 612 लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास पूर्ण नहीं किये उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करवाने व जिन लाभार्थियों ने राशि प्राप्त कर ली उसके बावजूद मकान का निर्माण नहीं किया उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवा कर पुनः राशि वसूल की जाये. 

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देथा ने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मनरेगा सहित केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पंचायत समिति क्षेत्र में 13 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिये नये आवेदन भरवाने व नये आंगवाड़ी भवन निर्माण के प्रस्ताव लेने के लिये भी निर्देश दिये गए. बैठक में विकास अधिकारी भरत सेन, अतिरिक्त विकास अधिकारी सत्यप्रकाश विजयवर्गीय सहित सभी विकास अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे . 

Read More
{}{}