trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11698484
Home >>Pratapgargh

प्रतापगढ़: डोडा चूरा तस्करी करते महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार,नाकेबंदी के दौरान पकड़े

प्रतापगढ़ न्यूज: डोडा चूरा की तस्करी करते महिला समेत तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी  ट्रेवल्स में डोडा चूरा लेकर जा रहे थे. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
प्रतापगढ़: डोडा चूरा तस्करी करते महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार,नाकेबंदी के दौरान पकड़े
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 16, 2023, 05:51 PM IST

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना पुलिस ने ट्रेवल्स में डोडा चूरा की तस्करी करते एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी हरियाणा के है. पुलिस मामले में तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक अमितकुमार ने बताया कि इन दिनों जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर अभियान चलाया हुआ है.

पुलिस को देख घबराए अपराधी

इसके तहत हथुनिया थाना अधिकारी शम्भूसिंह झाला व पुलिस टीम थाने के सामने मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान प्रतापगढ़ से आती एक ट्रेवल्स बस को रुकवाई गई. पुलिस टीम ने बस में पहुंचकर तलाशी ली. इस दौरान दो व्यक्ति व एक महिला पुलिस जाब्ता को बावर्दी देखकर घबराने लगे. पुलिस को उनके पास एक बैग में व काले कट्टे में कोई अवैध वस्तु होने की आशंका हुई. इस पर पुलिस ने तीनों का नाम पता पूछा. 

इस पर नाम पता राजूसिंह पुत्र बालूसिंह मजबी सीख निवासी चकेरिया थाना काला मण्डी जिला सीरसा हरियाणा, परमजीतसिंह पुत्र गुरमेश पंजाबी राय सीख निवासी घाट पिपलिया पोस्ट बंगासपुर थाना सुल्तानपुर जिला रायसेन मध्यप्रदेश और महिला  पप्पी पत्नी मुकेश पंजाबी राय सीख निवासी सिन्धी कैम्प बाड़ी जिला रायसेन मध्यप्रदेश होना बताया. 

पुलिस ने तीनों के पास मिले बैग और कट्टों की तलाशी ली. जिसमें 12 किलो व 22 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया.  इस पर डोडा चूरा जब्त किया और एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. उक्त डोडा चूरा कहां से लाए और किसे देे जाना थाï इस बारे में पूछताछ की जा रही है.  अनुसंधान अरनोद थाना प्रभारी मुंशी मोहम्मद को सौंपा गया है.

रिपोर्टर-हितेष उपाध्याय

यह भी पढ़ेंः अब गर्मी में खूब खाएं AC की हवा, नहीं आएगा बिजली बिल! जानें कैसे

यह भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली से लेकर राजस्थान में आएगा आंधी-तूफान, नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश अलर्ट

Read More
{}{}