trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11665141
Home >>Pratapgargh

Pratapgarh:महंगाई राहत कैंप सोमवार से शुरू, जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रतापगढ़ न्यूज: प्रतापगढ़ में महंगाई राहत कैंप सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक  में उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Advertisement
Pratapgarh:महंगाई राहत कैंप सोमवार से शुरू, जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 23, 2023, 09:21 PM IST

Pratapgarh:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने एवं आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मिशन मोड में प्रदेशभर में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे. 

इन कैंपों में जरूरतमंद व पात्रों का राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इस अवधि के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत पर प्रशासन गांवों के संग एवं प्रत्येक नगरीय निकाय वार्ड पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के दो दिवसीय शिविर भी आयोजित किए जाएंगे. इन अभियानों में लगने वाले प्रत्येक शिविर के साथ-साथ महंगाई राहत कैंपों के विशेष शिविर (मोबाईल कैंप) लगाए जाएंगे. साथ ही जिले में निर्धारित स्थानों पर 20 स्थाई महंगाई राहत कैंप भी लगाए जाएंगे.

जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग तैयारियों की समीक्षा के संबंध में लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं. जिला कलेक्टर यादव की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय परिसर में रविवार को महंगाई राहत शिविर की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. 

बैठक में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गावों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई. उन्होंने ने सभी अधिकारियों को शिविरों में आने वाले व्यक्तियों के लिए छाया, पानी, कूलर, पंखा आदि की व्यवस्था करने व सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रतिदिन कम से कम एक कैम्प में जाकर निरीक्षण करने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा की कैम्पों का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक हो व लोगो को कैम्पों में आने के लिए प्रोत्साहित करें.ॉ

रिपोर्टर-हितेष उपाध्याय

यह भी पढ़ें : रायसिंहनगर: पाकिस्तान से आई 60 करोड़ की हेरोइन,लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 तस्कर धरे

यह भी पढ़ें : जयपुर- अजमेर एक्सप्रेस हाईवे को टोल फ्री करने को लिए ग्रामीणों का विरोध, मांग नहीं मानने पर उग्र आदोलन की चेतावनी

यह भी पढ़ेंः REET Mains Level 1 & Level 2 Cut Off Marks: रीट मेंस लेवल 1 और लेवल 2 की अपडेट कट ऑफ लिस्ट जारी, यहां देखें सभी सब्जेक्ट्स के मार्क्स

Read More
{}{}