trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11912159
Home >>Pratapgargh

Pratapgarh: लापता लड़की के मामले में पुलिस ने गजब की फुर्ती! मात्र 1 घंटे में मासूम को किया दस्तीयाब

Pratapgarh News: एक लापता मासूम बालिका के मामले में पुलिस ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए मात्र 1 घंटे में मासूम को दस्तीयाब कर उसके परिजनों के किया सुपुर्द

Advertisement
Pratapgarh: लापता लड़की के मामले में पुलिस ने गजब की फुर्ती! मात्र 1 घंटे में मासूम को किया दस्तीयाब
Stop
Updated: Oct 12, 2023, 05:35 PM IST

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक लापता मासूम बालिका के मामले में पुलिस ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए मात्र 1 घंटे में मासूम को दस्तीयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया. इस दौरान पूरे जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर रही. मासूम के सकुशल मिलने के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने प्रतापगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी सराहना की.

रठांजना थाना अधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटी अंबेली निवासी देवीलाल मीणा की साढे चार साल की बेटी अपनी बुआ के यहां पर रतानियाखेड़ी गई हुई थी. यहां से आज दोपहर 12 बजे जब परिजन खेत पर काम कर रहे थे तो वह खेलते-खेलते बस स्टैंड पर आ गई. यहां गांव की तीन महिलाओं के साथ वह निजी बस से प्रतापगढ़ चली गई. कुछ देर बाद परिजन घर पर लोटे तो मासूम घर पर नहीं थी .इस पर उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर दोपहर 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई.

एसपी अमित कुमार के निर्देशन में पहले जिले के थाना अधिकारियों और पीसीआर को सतर्क किया गया .सरपंच और सचिवों के व्हाट्सएप ग्रुप में लापता मासूम के फोटो डाले गए. पुलिस को इस मामले में त्वरित सफलता हाथ लगी. सामने आया कि महिलाओं के साथ मासूम बालिका प्रतापगढ़ के बाजार में देखी गई है और वापस निजी बस से अपने गांव की ओर आ रही है.

इस पर पुलिस टीम ने तुरंत शाम 5 निजी बस से बालिका को दस्तीयाब कर लिया. जिन महिलाओं के साथ यह बालिका थी उन्होंने बताया कि बाजार में खरीदारी करने के दौरान वह पूरे समय उनके साथ रही. उन्होंने बताया कि गांव के ही देवीलाल नाम के एक व्यक्ति ने बालिका को उनके साथ बिठा दिया था. जब वह रोने लगी तो उन्होंने सोचा वापस इसको गांव में ले जाकर छोड़ देंगे. पुलिस ने बाद में बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया .परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है.

स्थानीय संवादाता : हितेष उपाध्याय

यह भी पढ़ेंः 

राजस्थान में टिकट कटने के विरोध के पीछे क्या हो रहा कोई बड़ा 'खेला', जानें इस रिपोर्ट में

टिकट विवाद पर बोलीं दीया कुमारी, मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी, भैरोंसिंह शेखावत मेरे पिता के समान

Read More
{}{}