trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11601714
Home >>Rajasthan Politics

सतीश पूनियां ने बागेश्वर धाम में लगाई अर्जी, धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहां ?

क्या सतीश पूनियां(Satish Poonia) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham)में अर्जी लगा चुके हैं ? सोशल मीडिया(social media) पर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)के सामने हाथ जोड़ कर बैठे पूनियां क्या कह रहे होंगे ये समझना मुश्किल नहीं है. हां ये सोचा जा सकता है कि धीरेंद्र शास्त्री ने उनका हाथ पकड़कर क्या कहा होगा ?  

Advertisement
सतीश पूनियां ने बागेश्वर धाम में लगाई अर्जी, धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहां ?
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Mar 09, 2023, 11:21 AM IST

Rajasthan Politics : राजस्थान में चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी-कांग्रेस की तैयारी भी तेज हो चुकी है. हांलाकि दोनों ही पार्टियों के तरफ से सीएम फेस कौन होगा ये कहना अभी मुश्किल है. कांग्रेस में जहां अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच रस्साकशी जारी है, तो वहीं बीजेपी में वसुंधरा राजे बनाम दूसरे कई नाम चर्चा में हैं. 

जिसमें एक नाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां का भी है. जाट समुदाय से आने वाले पूनियां कुछ दिन पहले जाट महाकुंभ में भी शिरकत कर चुके हैं. जहां जाट चेहरे को सीएम बनाने की मांग की जा चुकी है.

चुनावों से ठीक पहले हुआ ये जाट महाकुंभ इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि राजस्थान में जाट वोटर 12 से 14 फीसदी हैं. जो किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला करने में निर्णायक हो सकते हैं.

सतीश पूनियां बागेश्वर धाम में अर्जी लगा चुके हैं. सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री के सामने हाथ जोड़ कर बैठे पूनियां क्या कह रहे होंगे ये समझना मुश्किल नहीं है. हां ये सोचा जा सकता है कि धीरेंद्र शास्त्री ने उनका हाथ पकड़कर क्या कहा होगा ?

क्या सतीश पूनियां(Satish Poonia) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham)में अर्जी लगा चुके हैं ? सोशल मीडिया(social media) पर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)के सामने हाथ जोड़ कर बैठे पूनियां क्या कह रहे होंगे ये समझना मुश्किल नहीं है. हां ये सोचा जा सकता है कि धीरेंद्र शास्त्री ने उनका हाथ पकड़कर क्या कहा होगा ?

याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान में बीजेपी के दो शक्ति प्रदर्शन हुए थे. एक जयपुर में और दूसरा चूरू के सालासर बालाजी धाम में. एक शक्ति प्रदर्शन की अगुवाई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की थी तो दूसरे की वसुंधरा राजे ने.

इस शक्ति प्रदर्शनों को बीजेपी किस चश्मे से देखती है या फिर इनका कितना असर पार्टी में सीएम फेस को लेकर होने वाले फैसले पर पड़ता है ये बताना मु्श्किल है. क्योंकि फिलहाल राजस्थान में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा मानी जाने वाली राज्य की पूर्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक उनका नाम पक्का मान रहे हैं.

वसुंधरा राजे के अलावा क्या बीजेपी के पास कोई और चेहरा नहीं है ?
Rajasthan Politics : क्या बीजेपी में बचा है वसुंधरा राजे के लिए कोई कॉम्पटीशन ?
Sachin Pilot News : सचिन पायलट का वो भाषण जब कांप रहे थे हाथ-पैर...

 

 

 

Read More
{}{}