trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12100427
Home >>Rajasthan Politics

Rajasthan Budget: दीया कुमारी के पिटारे से निकली ये 10 बड़ी घोषणाएं, महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों के लिए खास

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज बजट पेश किया. बजट का फोकस महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं पर था. जयपुर के पास एक नए हाईटेक शहर को बसाने की घोषणा की गई है तो वही KG-PG की शिक्षा मुफ्त करने की घोषणा की गई है.

Advertisement
Rajasthan Budget: दीया कुमारी के पिटारे से निकली ये 10 बड़ी घोषणाएं, महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों के लिए खास
Stop
Anish Shekhar|Updated: Feb 08, 2024, 02:06 PM IST

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज बजट पेश किया. बजट का फोकस महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं पर था. जयपुर के पास एक नए हाईटेक शहर को बसाने की घोषणा की गई है तो वही KG-PG की शिक्षा मुफ्त करने की घोषणा की गई है. जानें इस बजट की 10 बड़ी बातें...

ये है बजट की 10 बड़ी बातें

-लाडो प्रोत्साहन योजना का ऐलान, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड 
-जयपुर के निकट हाई टेक सिटी बनेगी। फिनटेक, आईटी समेत नए एआई की कंपनी और संस्थानों के लिए स्पेशल इंसेंटिव दिए जायेंगे

-लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को 1 लाख से ज्यादा बढ़ाने का ऐलान 
-पीएम मातृ वंदन योजना के तहत महिलाओं को पहले प्रसव पर 6000 रुपए

-राजस्थान में 60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों का अब रोडवेज में लगेगा आधा किराया
-स्ट्रीट वेंडर्स और मजदूरो के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू करने का ऐलान

-हर जिले में रोजगार मेले और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का ऐलान 
-RPSC और कर्मचारी चयन बोर्ड का वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी किया जाएगा. 

-करीब 20 हजार युवाओं को गाइड हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग 
-अल्प आय वर्ग, सीमांत किसानों के बच्चों को केजी से पीजी तक

वार्षिक वित्तीय अनुमान 2024-25

कुल व्यय : 4 लाख 86 हजार 615 करोड़ 10 लाख रुपये

राजस्व प्राप्तियां : 2 लाख 58 हजार 378 करोड़ 29 लाख रुपये

राजस्व व्यय : 2 लाख 82 हजार 247 करोड़ 65 लाख रुपये

राजस्व घाटा : 23 हजार 869 करोड़ 36 लाख रुपये

राजकोषीय घाटा : 67 हजार 240 करोड़ 48 लाख रुपये

राज्य सकल घरेलू उत्पाद से राजकोषीय घाटे का अनुपात : 3.95 प्रतिशत

Debt to GSDP ratio : 37.48 प्रतिशत

Read More
{}{}