trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12022543
Home >>Rajasthan Politics

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री से दुखी किरोड़ी, कहा- जिस OBC की राहुल गांधी करते हैं बात, उस वर्ग का भी कर दिया अपमान

उपराष्ट्रपति के मिमिक्री मामले को लेकर विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते नए कहा यह लोकतंत्र के साथ क्रूरता है उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक पद है और यह है पूरे देश के साथ मजाक किया है.

Advertisement
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री से दुखी किरोड़ी, कहा- जिस OBC की राहुल गांधी करते हैं बात, उस वर्ग का भी कर दिया अपमान
Stop
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Dec 21, 2023, 09:11 PM IST

Kirodi Lal Meena: उपराष्ट्रपति के मिमिक्री मामले को लेकर विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते नए कहा यह लोकतंत्र के साथ क्रूरता है उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक पद है और यह है पूरे देश के साथ मजाक किया है. हैरानी की बात है कि राहुल गांधी खुद वीडियो बना रहे हैं उपराष्ट्रपति किसान पुत्र है ऐसे में यह देश के किसानों का बड़ा अपमान है तो वही ओबीसी वर्ग का भी अपमान है राहुल गांधी और उनके एलाइंस को देश से माफी मांगनी चाहिए श्रोडिंग ने कहा आने वाले समय में देश की जनता इस बात का कांग्रेस और उनके एलाइंस से बदला लेगी.

वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने कहा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और देश में राम लहर चल रही है ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रदेश की 25 की 25 सीटों को प्रदेश की जनता भाजपा की झोली में डालेगी,. किरोड़ी ने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा और इस बार भी हैट्रिक के साथ भाजपा की जीत होगी वही किरोड़ी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पूरा देश शामिल होगा और जिनके मन में रोम है वह शामिल होंगे या नहीं होंगे अगर वह जाते हैं तो बहुत खुशी की बात है लेकिन हमारे तन मन में राम बसे हैं और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश की जनता में बाहरी उत्साह है और यह उत्साह 2024 की भाजपा की जीत का भी आगाज है.

वही विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधियों के सक्रिय होने के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा जब जनता साथ खड़ी होती है तो विरोधी कुछ भी कर ले जनता का प्यार और समर्थन विजय करता है और मुझे जनता ने लड़ाया था और जनता मेरे साथ खड़ी थी तो मैं भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचा वही किरोड़ी ने कहा मैं हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ता रहा हूं और अब प्रदेश में भाजपा की सरकार स्थापित हो चुकी है और भाजपा हमेशा गुड गवर्नेंस देती है ऐसे में प्रदेश की जनता के साथ अन्याय होने का तो सवाल ही नहीं उठता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है गरीब वंचित और कमजोर वर्ग को ऊपर लाना और इसके लिए केंद्र सरकार ने देश की जनता के लिए एक से एक बेहतर योजनाएं दी है.

वही विधायक किरोड़ी लाल मीणा से पार्टी द्वारा कोई पद नहीं देने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता की हैसियत से मैं जनता की सेवा करता आया हूं और करता रहूंगा पार्टी मुझे क्या देती है क्या नही देती है वह अलग बात है पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी मैंने बखूबी निभाई वही पिछले 5 साल में जनता के लिये जो लड़ाइयां लड़ी उसमें पार्टी का मुझे पूरा सहयोग मिला.

विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने अपने बयानों में भले ही हर बार पार्टी की बात की हो लेकिन उनके प्रदेश में जो चहेते ओर समर्थक हैं कहीं ना कहीं उनके मन में इस बात की टीस जरूर है कि जिस व्यक्ति ने हर वर्ग के लिए लड़ाई लड़ते हुए विपक्ष की भूमिका निभाई उस व्यक्ति को पार्टी ने अभी तक किसी पद से नहीं नवाजा हालांकि खुद किरोड़ी किसी भी तरह के पद को लेकर कोई बात नहीं कर रहे लेकिन उनके समर्थक चाहते हैं की पार्टी उन्हें ऐसा सम्मानजनक पद दे ताकि प्रदेश के दीनहीन , गरीब , वंचित ओर कमजोर वर्ग की हमेशा सेवा करते रहे.

यह भी पढे़ं- 

Jaipur News: CM भजनलाल ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, कहा- आमजन को निर्बाध हो बिजली सप्लाई

Rajasthan Assembly: अनोखा रहा राजस्थान विधानसभा का पहला दिन, बाइक-ट्रैक्टर ही नहीं, गदा संग पहुंचे विधायक

Read More
{}{}