trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11235959
Home >>nagaur

नागौर: अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस, प्रदर्शन कर दिखाया रोष

राजस्थान के नागौर जिले में कांग्रेस पार्टी  ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए उपखंड कार्यालय परिषर में धरना दिया. नगरपालिका अध्यक्ष और कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर खूब निशाना साधा.

Advertisement
नागौर कांग्रेस का धरना
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 28, 2022, 12:59 PM IST

Degana: राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना उपखंड पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए उपखंड कार्यालय परिषर में धरना दिया. इस धरने में विधायक विजयपाल मिर्धा के निर्देशन में नगरपालिका अध्यक्ष मदनलाल अटवाल सहित सैकड़ो कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

पालिकाध्यक्ष मदन अटवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल मांझी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुण्डेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में शान्तिपूर्ण पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च शहर के मिडिल स्कूल से रवाना होकर हॉस्पिटल चौराहे से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा और शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर प्रदर्शन कर सत्याग्रह किया.

नगरपालिका अध्यक्ष मदन अटवाल ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. देश के युवाओं की मंशा एवं भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सेना भर्ती में जो अग्निपथ योजना लाई गई है वो युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है. जिसके आने वाले समय मे परिणाम गम्भीर होंगे. सत्याग्रह धरना प्रदर्शन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुण्डेल ने कहा कि अग्निपथ केंद्र सरकार की युवाओं के सपनों को तोड़ने वाली योजना है. सेना भर्ती में 4 वर्ष के लिये शामिल होने के लिये रात दिन की मेहनत के बाद देश की सेवा में समर्पित होते है. ऐसे में युवाओं की 4 साल हेतु की गई अग्निपथ भर्ती बेहद खतरनाक होगी. इसका प्रत्येक व्यक्ति को विरोध करना चाहिए. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मांझी ने भी केंद्र सरकार की नीतियों एवं मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए विरोध जताया.

यह भी पढ़ें- टायर बदलने को लेकर उपजा विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, एक ही परिवार के 3 लोग घायल

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष हारून रशीद, कांग्रेस जिला महासचिव प्रकाश कुकणा, पार्षद छोटू राम भाम्भू, कांग्रेस मीडिया प्रभारी इब्राहिम खान, पार्षद प्रतिनिधि मन्शी राम खिलेरी, पार्षद रफीक खान, युवा नेता ड़ॉ पिंटू पंजाबी, संजीव सिसोदिया सहित अन्य मौजूद रहे.

Reporter- Damodar Inaniya

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}