trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11450233
Home >>nagaur

डिगानाः श्रीमद् भागवत कथा का समापन, महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

नगौर जिले के डिगाना में जाट समाज पुणे कोंडवा कात्रज रोड़ में नौ दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यह विशाल कलश यात्रा इस्कॉन मंदिर से जाट समाज के प्रांगण में संपन्न हुई.

Advertisement
 डिगानाः  श्रीमद् भागवत कथा का समापन, महिलाओं  ने निकाली विशाल कलश यात्रा
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 20, 2022, 09:21 PM IST

Degana, Nagaur news: नगौर जिले के डिगाना में जाट समाज पुणे कोंडवा कात्रज रोड़ में नौ दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यह विशाल कलश यात्रा इस्कॉन मंदिर से जाट समाज के प्रांगण में संपन्न हुई. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने अपनी परंपरागत रंग बिरंगी राजस्थानी वेश भूषा में, सर पर सजे धजे कलशों के साथ गीत गाते  शामिल हुई  थी.

यह भी पढ़ेंः Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?

भागवत कथा का वाचन त्यागी संत हेतमराम महाराज शास्त्री के सानिध्य में  किया गया. त्यागी संत नेमिराज महाराज,करुणामूर्ति धाम,भादवासी डेगाना राजस्थान का रहा. त्यागी संत हेतमराम शास्त्री के भक्तिमय रस से सरोबार वाचन से पूरा प्रगाण भक्ति में लीन हो जाता और श्रोता अपने आपको धन्य मानते रहे.कथा सुबह 11 बजे प्रारंभ हो जाती व संगीत मय वातावरण में शाम को 4 बजे तक वाचन होता. हर रोज भंडारे (भोजन प्रसादी ) का आयोजन होता था.

शिरोमणि संत सुखदेव महाराज, संत तुकाराम व संत उम्मेदाराम, महाराज ने मधुर भजनों की प्रस्तुति की गई. इसका लाभ सभी राजस्थानी व अन्य प्रदेशों के भक्तो ने उठाया.मंच संचालन जाट महासभा के प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी( LIC) द्वारा बड़े ही शानदार तरीके से किया गया.आयोजन समिति के द्वारा भक्तो की पूरी सुविधाओ की व्यवस्था की गई. हर रोज इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में भक्त गण आकार आंनद विभोर होते थे.
ये हुए शामिल
श्रीमद भागवत कथा का समापन महायज्ञ हवन कर किया गया.जिसमे करीब 51जोड़ो ने भाग लिया. इस आयोजन में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय जाट महासभा महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष मंगलचंद चौधरी,जाट समाज पुणे के अध्यक्ष रामकिशोर सांगवा,पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल माचरा,पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप छरंग,पूर्व अध्यक्ष मदन जाजड़ा,पूर्व अध्यक्ष हरीश डोगियाल,पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल बटेर,शिवजी राम कुड़िया, रामचंद्र इनाणीया, दीपक सियाग, नारायणराम भाकर, जीवनराम जाजड़ा,बलजी छरंग, कर्टन ग्रुप, महिला मंडल जाट समाज पुणे, राजूराम सारण, महेंद्र कमेडिया, पुखराज भुंवाल , चुनाराम बटेर, सागरमल बिजरानिया, हरदेव जुंझाडिया, सुरेश चाहर, आसुराम डारा, धनाराम कलवानिया, रामराज जाजड़ा, भगवान बाना, रामचंद्र नराधनिया, मनफूल सांगवा, रामकुमार धायल, सरदार कड़वाल, दिनेश मुंडेल, बंशीलाल मिर्धा, मंगलाराम जांगू, प्रताप सिंवर, बाबूलाल खटकड़, प्रेमाराम बड़ियासर, रामस्वरूप धुण, पप्सा राव, हरिराम ताडा , कैलाश जाजड़ा, प्रेम गरुआ, रामरघुनाथ छंरग, तेजाराम बाना, मल्लाराम तांडी, कानाराम भंवरिया , प्रेमराम फुलपगर, श्रवणराम चौधरी, नाथूराम सारण, पप्पूराम गोदारा ने भाग लिया.समाज की महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया.जिसमे विशेष रूप से महिला मंडल अध्यक्षा पुरादेवी सारण,उपाध्यक्षा संतोष छरंग, सचिव नेनुदेवी सियाग, कोषाध्यक्ष संतुदेवी धायल व सभी महिला कार्यकर्ताओं ने श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ में अपनी सेवाएं प्रदान की.

यह भी पढ़ेंः लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

Reporter: Damodar Inaniya

Read More
{}{}