trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12193358
Home >>nagaur

बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कहा- ईनाणा गांव के मंच पर सर मुंडवा लूंगी...नहीं तो हनुमान बेनीवाल अपना सिर और दाढी इस मंच पर मुंडवाए

BJP candidate Jyoti Mirdha Statement : ज्योति मिर्धा ने ईनाणा गांव में कहा कि हनुमान बेनीवाल और मेरे लोकसभा में उपस्थित किसकी ज्यादा है ये देख लें. अगर हनुमान बेनीवाल की मेरे से ज्यादा लोकसभा में उपस्थित होती है तो मैं ईनाणा गांव के मंच पर सर मुंडवा लूंगी और अगर मेरी उपस्थिति हनुमान बेनीवाल से ज्यादा हुई तो हनुमान बेनीवाल अपना सर और दाढ़ी इस मंच पर मुंडवाए.

Advertisement
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 07, 2024, 04:43 PM IST

BJP candidate Jyoti Mirdha Big Statement :  राजस्थान (Rajasthan) की नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) ने हनुमान बेनीवाल पर बड़ा बयान दिया है. 

ज्योति मिर्धा ने ईनाणा गांव में कहा कि हनुमान बेनीवाल और मेरे लोकसभा में उपस्थित किसकी ज्यादा है ये देख लें. अगर हनुमान बेनीवाल की मेरे से ज्यादा लोकसभा में उपस्थित होती है तो मैं ईनाणा गांव के मंच पर सर मुंडवा लूंगी और अगर मेरी उपस्थिति हनुमान बेनीवाल से ज्यादा हुई तो हनुमान बेनीवाल अपना सर और दाढ़ी इस मंच पर मुंडवाए.

बता दें कि इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने कहा था ज्योति मिर्धा लोकसभा सभा में तीन बार ही उपस्थित हुई. हनुमान बेनीवाल ज्योति मिर्धा को घेरने में कमी नहीं कर रहे हैं. इधर, ज्योति मिर्धा ने कहा हनुमान बेनीवाल लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं

हाल ही में ज्योति मिर्धा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नामांकन में दर्ज केस के बारे में खुलासा नहीं किया है. वहीं यह बात सच निकली की ज्योति मिर्धा के ऊपर केस दर्ज हुआ था. हालांकि, मिर्धा ने इस बारे में कहा कि जब चालान होता है और सजा होती है तो इसे दर्ज कराया जाता है.

बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने मिर्धा के वीडियो पर लंबा-चौड़ा पोस्ट 'एक्स' पर लिखा है. बेनीवाल ने लिखा, ''नागौर लोक सभा क्षेत्र से मेरे सामने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही उम्मीदवार ज्योति मिर्धा जिन्होंने हाल ही में बीजेपी के सत्ता में आने के  बाद बाबा साहब के संविधान को बदलने की बात कही थी अब फिर से उन्होंने अपने भाषण में वोटों की अपील करते हुए नागौर के खींवसर क्षेत्र को तालिबान की संज्ञा दी है, ज्योति मिर्धा ने “थली” बेल्ट का उल्लेख करते हुए खींवसर को तालिबान कहा है ,ऐसे बयानों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं हैं और यह बयान निंदनीय है.''

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, ''चुनाव के इस रण में मेहनतकश क्षेत्र को तालिबान की संज्ञा देने वाली ज्योति मिर्धा जी को मैं बताना चाहता हूं कि आप यहां केवल चुनाव के समय पर्यटक के रूप में आते हैं इसलिए शायद आपको इस बात का ज्ञान नहीं होगा की खींवसर का क्षेत्र वो पवित्र और वीर भूमि है जिसके खरनाल गांव में गायों की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज का अवतरण हुआ था.''

बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ने वाली डॉ. ज्योति मिर्धा को बीजेपी ने नागौर लोकसभा सीट से मैदान में उतार दिया है. उनके लिए यह सीट आसान नहीं होने वाली है क्योंकि वे दो बार लगातार लोकसभा और एक बार विधानसभा का चुनाव हार चुकी हैं. ऐसे में दोनों नेताओं  की जुवानी जंग जारी है.

 

 

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2193401","source":"Bureau","author":"","title":"ज्योति मिर्धा सर मुंडवा लेगी अगर... नागौर प्रत्याशी ने बेनीवाल को दिया चैलेंज","timestamp":"2024-04-07 16:56:31","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Jyoti Mirdha Viral Video नागौर लोकसभा चुनाव में चुनावी सभा के दौरान ज्योति मिर्धा ने दिया बड़ा बयान. हनुमान बेनीवाल पर ज्योति मिर्धा ने कसा तंज. हनुमान बेनीवाल ने कहा था ज्योति मिर्धा लोकसभा सभा में तीन बार ही हुई उपस्थित. इसी को लेकर ज्योति मिर्धा ने ईनाणा गांव में कहा हनुमान बेनीवाल और मेरे लोकसभा में उपस्थिति देख ले ,किसकी ज्यादा है . अगर हनुमान बेनीवाल की मेरे से ज्यादा लोकसभा में उपस्थित होती है तो मैं ईनाणा गांव के मंच पर सर मुंडवा लूंगी ,और अगर मेरी उपस्थिति हनुमान बेनीवाल से ज्यादा हुई तो हनुमान बेनीवाल अपना सर और दाढी इस मंच पर मुंडवाए. ज्योति मिर्धा ने कहा हनुमान बेनीवाल लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. देखिए वीडियो-

\n","playTime":"PT3M40S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_RAJASTHAN/0704_ZRJ_MIRDHA.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/video/nagaur-candidate-jyoti-mirdha-challenges-hanuman-beniwal-in-public-rajasthan-chunav/2193401","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/04/07/2760538-jyoti-mirdha-3.jpg?itok=mqXet6AC","section_url":""}
{}