trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12220479
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Lok Sabha Chunav 2024:बारां में 1036 पोलिंग बूथों के लिए मतदान दल हुआ रवाना,26 अप्रैल को 9 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मत

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के बारां जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर आज कोटा रोड स्थित खेल संकुल से मतदान दल रवाना हो रहे है .बारां जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1036 पोलिंग बूथ बनाए हैं.

Advertisement
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Stop
Ram Mehta|Updated: Apr 25, 2024, 12:23 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के बारां जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर आज कोटा रोड स्थित खेल संकुल से मतदान दल रवाना हो रहे है .बारां जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1036 पोलिंग बूथ बनाए हैं. रवानगी से पहले मतदान दल के अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

बारां जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि जिले में 819 स्थानों पर कुल 1036 बुथ हैं. जिनमें 1027 मुख्य बूथ और 9 सहायक बूथ हैं. यहां फर्नीचर, छाया, बिजली, ठंडे पानी के इंतजाम रहेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वाहनों पर अलग-अलग रंग के स्टीकर लगाए हैं.

विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को सुबह 8 बजे तथा बारां-अटरू व अंता विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को दोपहर 12 बजे अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा.इससे पहले उन्हें मतदान दिवस पर की जाने वाली गतिविधियों, महत्वपूर्ण नियमों व निर्देशों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

इसके बाद मतदान दल प्रशिक्षण स्थल से मतदान सामग्री प्राप्त कर आवंटित वाहन से पुलिस बल, वीडियोग्राफर व माइक्रो ऑब्जरवर के साथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार चेक पोस्ट पर एंट्री कराते हुए मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टिया पहुंच रही है .

लोकसभा चुनाव में बारां जिले के 9 लाख 44 हजार 589 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 4 लाख 87 हजार 651 पुरुष तथा 4 लाख 55 हजार 938 महिला मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र अंता के कुल 2 लाख 19 हजार 147 मतदाताओं में 1 लाख 13 हजार 21 पुरूष व 1 लाख 6 हजार 126 महिला, किशनगंज के कुल 2 लाख 35 हजार 539 मतदाताओं में 1 लाख 20 हजार 100 पुरूष तथा 1 लाख 12 हजार 439 महिला, बारां अटरू के कुल 2 लाख 43 हजार 781 मतदाताओं में 1 लाख 25 हजार 427 पुरूष तथा 1 लाख 18 हजार 354 महिला तथा छबड़ा के कुल 2 लाख 48 हजार 122 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 103 पुरूष तथा 1 लाख 19 हजार 19 महिला मतदाता शामिल.

लोकसभा चुनाव के तहत 48 घंटे पूर्व बुधवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया. इन 48 घंटों की कालावधि में सार्वजनिक सभाओं को प्रतिबंधित किया है. इस दौरान जुलूस, चलचित्र, टेलीविजन या अन्य माध्यमों से प्रचार नहीं किया जा सकेगा. 

साथ ही लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी प्रचार वर्जित रहेगा. इस अवधि में कोई भी राजनैतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है, सांसद या विधायक नहीं है. वह उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद नहीं ठहर सकेगा.जिलें मेन 5220 कार्मिक चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान के लिए कुल 103 सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर मोबाइल पार्टी रहेगी. 

चुनाव में रिजर्व सहित कुल 15220 कार्मिक रहेंगे. गर्मी को देखते हुए 130 फीसदी कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपेट यूनिट रहेंगी. चुनाव सामग्री का संग्रहण बारां में होने के बाद झालावाड़ भेजा जाएगा. वहीं करीब 3200 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

हेला टोली ढोल बजाकर मतदाता को जागरुक करेगी. 9 बजे तक नहीं पहुंचने वालों को बुलाकर लाएगी. चिंहित 336 बूथ पर हेला टोली वालेंटियर दिनभर एक्टिव रहेंगे. साथ ही राजीविका, पशु सखी, आंगनबाड़ी वर्कर, सहायिका, नरेगा मेट आदि भी सक्रिय रहेंगे जिले में कुल 1036 पोलिंग बूथ बनाए गए है. 

इनमें विधानसभा क्षेत्र अंता में 248, किशनगंज में 243, बारां अटरू में 280, तथा छबड़ा में 264 पोलिंग बूथ हैं. कुल बूथों में 160 शहरी तथा 876 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में 4-4 आदर्श, 4-4 दिव्यांग, 8-8 महिला, 8-8 यूथ तथा 4-4 इको फ्रेंडली बूथ रहेंगे.

यह भी पढ़ें:Rajasthan News: सरकार का सैलरी सिस्टम गड़बड़ाया,7 दिन पहले ही कर्मचारियों के खाते में आई सैलरी,सब हैरान

Read More
{}{}