trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12285738
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Narendra Modi Shapath Grahan:'देश की जनता चाहती थी मोदी तीसरी बार PM बनें' जानिए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर क्या बोले CP जोशी

Narendra Modi Shapath Grahan: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर क्या कहा. 

Advertisement
pm modi and cp joshi
Stop
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Jun 09, 2024, 03:24 PM IST

Narendra Modi Shapath Grahan: पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजस्थान प्रदेश बीजेपी मुख्यालय सहित कई जगह उत्सव मनाया जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) का कहना है कि ये ऐतिहासिक क्षण हैं जब नरेंद्र मोदी पीएम पद पर लगातार तीसरी शपथ लेने जा रहे हैं. देश की जनता भी यही नेतृत्व चाहती थी. 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से सांसद है. जोशी नई दिल्ली गए हुए हैं और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,'' पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में जनता के लिए जो काम किए हैं, उन्हीं का परिणाम है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. मोदी ने दस सालों में देश के लिए समृद्धि और सशक्ति के साथ काम किया है. पूरे देश की जनता इसका इंतजार कर रही है कि पीएम मोदी शपथ लें उस दौरान उत्सव मनाया जाए. ''

जोशी ने कहा कि तीसरे काल खंड में हम सब भी इस साक्ष्य बनेंगे. जोशी ने एक सवाल के जवाब में कहा,'' प्रदेश में भजनलाल सरकार उचित कार्य कर रही है. सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं. पहले 100 दिन में संकल्पों के काम पूरे किए गए. पिछली कांग्रेस सरकार ने बिजली को खस्ता हाल कर दिया, लेकिन हमारी सरकार ने कई साल तक काम किया. राजस्थान दो साल में आत्मनिर्भर बनेगा. बिजली खरीदने वाला नहीं बेचने वाला रहेगा. पेयजल क्षेत्र में ईआरसीपी और यमुना जल समझौता अनेक परियोजना मूर्तरूप ले रही है. इसके बाद प्रदेश में कोई भी प्यासा नहीं रहेगा.''

मोदी मंत्रिमंडल को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अच्छे मंत्रिमंडल का गठन किया गया है.  जो देश की तरक्की चाहता है वह पीएम मोदी के नेतृत्व में आकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करेगा.

Read More
{}{}