trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12221593
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Lok Sabha chunav 2024: राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान आज, संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Lok Sabha chunav 2024: राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान आज होगा. संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

Advertisement
Lok Sabha chunav 2024: राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान आज, संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 26, 2024, 06:37 AM IST

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

अजमेर संसदीय सीट पर 19 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. 1986 मतदान केंद्रों पर 7:00 बजे वोटिंग शुरू होगी. 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 10 लाख 14 हजार 981 पुरुष, 9 लाख 80 हजार 684 महिलाएं हैं. वहीं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 27, 993 है. इसके अलावा बूथ पर वेब कास्टिंग होगी. फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 58 हजार 866 हैं.

डूंगरपुर की बात करें तो आज जिले के 1026 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. 514 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 -8 महिला और यूथ मतदान केंद्र बनाए गए. संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा कड़े इंतजाम रहेंगे. चार विधानसभा क्षेत्रों के 10 लाख 69 हजार 115 मतदाता मतदान करेंगे.

इन सीटों पर मतदान आज 

टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां

बता दें कि अगर आपका नाम वोटिंग लिस्ट में है, तो आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट दे सकते हैं. वोट देने के लिए आप अपने अन्य किसी भी आईडी प्रूफ का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे जुड़वाएं वोटिंग लिस्ट में नाम

वोटिंग लिस्ट में आप अपना नाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जुड़वा सकते हैं. ऑनलाइन मोड से अप्लाई करने के लिए आपको भारतीय निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in/ से आवेदन करना होगा. इसके अलावा ऑफलाइन मोड के जरिए भी आप अपना नाम वोटिंग लिस्ट में जुड़वा सकते हैं.इसके लिए आपको अपने घर के नजदीकी मतदान केंद्र जाना होगा.

Read More
{}{}