trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12273253
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Rajasthan Lok Sabha Exit Poll Results Live: एग्जिट पोल में राजस्थान में नहीं लग रही BJP की हैट्रिक, कांग्रेस और निर्दलीयों ने बिगाड़ा खेल

Rajasthan Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम से पहले एक्जिट पोल्स ने पार्टियों की धड़कनें बढ़ा दी है. बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन ज़ी मीडिया के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 13 से 19 के बीच में ही सिमट कर रह जाएगी. राजस्थान में पहले चरण में 58.28 फीसदी और दूसरे चरण में 64.56 फीसदी वोटिंग हुई थी. एग्जिट पोल से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें Zee Rajasthan के साथ.  

Advertisement
lok sabha election - zee rajasthan
Stop
Sandhya Yadav|Updated: Jun 01, 2024, 09:31 PM IST
LIVE Blog

Rajasthan Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: राजस्थान में शुरुआती दो चरणों में ही 25 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. चुनाव के नतीजों के लिए 4 जून तक का इंतजार करना होगा लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजें आ गए हैं. जिसमें बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन ज़ी मीडिया के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 13 से 19 के बीच में ही सिमट कर रह जाएगी. इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपको राजस्थान की हर सीट का एग्जिट पोल दिखाएंगे. आपको बता दें कि एग्जिट पोल चुनाव खत्म होने के बाद ही मतदाताओं से पूछकर होता है.  जिसके आधार पर अनुमानित आंकड़े जारी होते हैं कि कहां कौन आगे होगा. कई बार एग्जिट पोल सटीक भी होता है तो कई बार बिल्कुल उलट.

Rajasthan Exit Poll Result 2024: Lok Sabha Chunav 2024

Read More
{}{}