Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Karauli Dholpur Lok Sabha Election Results 2024: करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस के भजनलाल जाटव जीते

Karauli Dholpur Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. करौली धौलपुर से इंदु जाटव और भजनलाल जाटव के बीच मुकाबला है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी की इंदु देवी जाटव आगे चल रही थी लेकिन इस सीट पर कांग्रेस के भजनलाल जाटव जीते गए हैं. 

Advertisement
karauli dholpur lok sabha chunav results 2024
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 04, 2024, 12:34 PM IST

Karauli Dholpur Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. करौली-धौलपुर (एससी) सीट की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) को प्रत्याशी बनाया. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर इंदु जाटव (Indu Jatav)  को प्रत्याशी घोषित किया.इस सीट पर वर्तमान में सासंद बीजेपी के मनोज राजोरिया हैं. शुरूआती रूझानों में बीजेपी की इंदु देवी जाटव आगे चल रही थी लेकिन इस सीट पर कांग्रेस के भजनलाल जाटव जीते गए हैं. 

करौली धौलपुर सीट पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत (Karauli Dholpur Lok sabha chunav result)

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा के मनोज राजोरिया को 5,26,443 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. इसके अलावा कांग्रेस के संजय कुमार जाटव 4,28,761 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में जीत का अंतर करीब 9.7 % रहा था.

करौली धौलपुर सीट पर वोटर्स

पुरुष मतदाता करीब-8,45,665

महिला मतदाता करीब- 7,03,997

2019 में करौली धौलपुर सीट पर मतदान प्रतिशत-55.12% 

करौली धौलपुर सीट चुनावी समीकरण

करौली धौलपुर सीट की बात करें तो कांग्रेस ने 2009 में इस सीट पर जीत हासिल की थी. उस समय इस सीट से खिलाड़ी लाल बैरवा सांसद बने थे. करौली धौलपुर लोकसभा सीट में 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं. जिसमें करौली जिले की 4 विधानसभा सीट-टोडाभीम, हिंडौन, करौली, सपोतरा विधानसभा और धौलपुर जिले की 4 विधानसभा-बसेड़ी, बारी, धौलपुर और राजाखेड़ा विधानसभा सीटें सम्मिलित हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 2, कांग्रेस ने 5 और बीएसपी ने 1 सीट यहां से जीती थी. 8 विधानसभा सीट पर इस लोकसभा सीट पर लगभग 3 लाख जाटव वोटर्स हैं.

 
{}{}