trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11305154
Home >>कोटा

कोटा: राजकीय महाविद्यालय में काले गुब्बारों के साथ छात्रों का अनोखा प्रदर्शन

 27 अगस्त को छात्र संघ चुनाव है लेकिन कई जगह बीए थर्ड ईयर का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
छात्रों ने काले गुब्बारों के साथ किया प्रदर्शन
Stop
Himanshu Mittal|Updated: Aug 16, 2022, 03:45 PM IST

Kota: जिले के राजकीय महाविद्यालय में रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर छात्रों ने काले गुब्बारों के साथ प्रदर्शन किया. 27 अगस्त को छात्र संघ चुनाव है लेकिन कई जगह बीए थर्ड ईयर का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, ऐसे में एम. ए. की तैयारी शुरू नहीं होने पर, बड़ी संख्या में छात्र मतदान से तो वंचित रहेंगे ही, वहीं कई छात्र नेताओं का छात्र संघ चुनाव में चुनाव लड़ने का सपना भी टूट जाएगा.

यह भी पढे़ं- पानी की टंकी-दलित छात्र की मौत, कैसे गरमाई सियासत, पढ़ें जालोर से ग्राउंड रिपोर्ट

आज इसी मांग को लेकर कोटा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय में बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. छात्र नेता मनीष सामरिया के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज आयुक्तालय में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने विरोध में काले गुब्बारें भी छोड़े. छात्र नेताओं का कहना है कि यह उनके हितों पर कुठाराघात है.छात्रों के रिजल्ट जल्द जारी किए जाएं, जिसके बाद में प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. इस मांग को लेकर छात्रों ने शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया. इस दौरान छात्र नेताओं ने चेतावनी भी दी की उनकी मांग अगर जल्द पूरी नहीं हुई तो, छात्र संगठन सड़क पर उतरेंगे.

कोटा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

Read More
{}{}