trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11248152
Home >>कोटा

अभूतपूर्व घटयात्रा और ध्वजारोहण के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान हुआ प्रारंभ

कोटा जिले की आदर्श महिला मण्डल रामगंजमडी के द्वारा अष्टानिका पर्व के अंतर्गत सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन प्रातः बेला में घटयात्रा ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ किया गया.

Advertisement
महामंडल विधान का हुआ प्रारंभ
Stop
Himanshu Mittal|Updated: Jul 07, 2022, 05:50 PM IST

Ramganj Mandi: कोटा जिले की आदर्श महिला मण्डल रामगंजमडी के द्वारा अष्टानिका पर्व के अंतर्गत सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन प्रातः बेला में घटयात्रा ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ किया गया. आयोजन की पूर्व मांगलिक पलो में घटयात्रा निकाली गई जो अभूतपूर्व रही, महिला मस्तक पर मंगल कलश धारण कर रही थी, वहीं भक्तिमय भजनों की गूंज सुनाई दे रही थी. घटयात्रा का मुख्य आकर्षण शान्ति जयघोष रहा जो सभी को मंत्र मुग्ध कर रहा था. 

यह घटयात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आई जहां आचार्य निमंत्रण, ध्वजारोहण, पण्डाल लोकार्पण, मंडप मंडल शुद्धि, अभिषेक, शान्तिधारा, संकलीकरण, मंडल प्रतिष्ठा इंद्र प्रतिष्ठा की क्रिया सम्पन्न हुई. साथ ही महामंडल विधान के आठ अर्घ समर्पित किए गए और यह महामंडल विधान प्रतिष्ठाचार्य सुनील शास्त्री गौना उत्तरप्रदेश और प्रशांत जैन बमनी की स्वर लहरियों के साथ संपन्न होगा जो आठ दिन तक चलेगा. 

वहीं आयोजन की कड़ी में बुधवार को ध्वजारोहण श्रीमान सुरेश कुमार सिद्धार्थ बाबरिया परिवार द्वारा किया गया. मंगल कलश स्थापना श्रीमान सिद्धार्थ पूजा बाबरिया द्वारा की गई. साथ ही जाप्य कलश स्थापना सुनील अमिता सुरलाया द्वारा की गई. इन पलों में मुख्य पंडाल का लोकर्पण दिलीप कुमार, सुनीता विनायका परिवार द्वारा और मुख्य दीप प्रज्जवलन अजित कुमार, सुमित्रा सेठी परिवार द्वारा किया गया. इन पलों में नगर की त्यागी व्रती रीना दीदी का विशेष सहयोग मिलेगा.

यह रहेगे मुख्य इंद्र
आठ दिनों तक होने वाले महाआयोजन में सोधर्म इंद्र श्रीमान शान्तिलाल शकंतुला मित्तल, धनपति कुबेर श्रीमान देवेंद्र कुमार इंद्रा सांवला, महायज्ञ नायक अशोक कुमार निर्मला सांवला, ईशान इंद्र निर्मल कुमार कनकमला लांबाबांस, सनत इंद्र सुनील शालिनी बाबरिया, माहेन्द्र इंद्र सन्तोष कुमार सुलोचना लाम्बाबास, ब्रह्मोतर इंद्र सन्तोष मंजू सबदरा, लांतव इंद्र महावीर कुमार निर्मला सुरलाया, शुक्र इंद्र प्रदीप कुमार चन्दनबाला लुहाडीया, शतार इंद्र गणेश कुमार सन्तोष गर्ग आनत इंद्र सुशील कुमार श्यामलता पल्लीवाल और श्रीपाल मैना सुदरी के रूप में रमेश कुमार ललिता विनायका रहेगी.

यह भी पढ़ें - 

मनरेगा योजना में करप्शन, पेन की स्याही को मिटा कर दोबारा भरा जाता है मस्टररोल

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}