trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11352153
Home >>कोटा

रामगंजमंडी : सरकारी दफ्तरों में औचक निरीक्षण, 20 गज़ेटेड अधिकारी और 21 नॉन गज़ेटेड कर्मचारी मिले नदारत

कोटा जिले की रामगंजमंडी में बुधवार को राजस्थान प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर की निरीक्षण टीम ने राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.

Advertisement
रामगंजमंडी : सरकारी दफ्तरों में औचक निरीक्षण, 20 गज़ेटेड अधिकारी और 21 नॉन गज़ेटेड कर्मचारी मिले नदारत
Stop
Himanshu Mittal|Updated: Sep 15, 2022, 09:40 PM IST

Kota: कोटा जिले की रामगंजमंडी में बुधवार को राजस्थान प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर की निरीक्षण टीम ने राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण पर आई टीम से राजकीय कार्यलय में हड़कंप मच गया.

कार्मिक विभाग शासन उप सचिव कल्लाराम मीना के नेतृत्व में टीम अनुभाग अधिकारी मांगीलाल मीना निरीक्षण अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा, दयाराम गुर्जर, मोहम्मद वकील ने राजकीय कार्यालयों निरीक्षण शुरू किया. जिसमे टीम ने 24 हाजिरी रजिस्टर को जप्त किया गया. जिसमे कार्यालयों के 76 राजपत्रित अधिकारियों में से 21 और 136 गैर राजपत्रित कर्मचारियों में से 20 कार्यालय से नदारत मिले.

जिनको सूचीबद्ध किया गया. वही निरीक्षण अधिकारी ने बताया जो अधिकारी कर्मचारी बिना किसी कारण अनुपस्थित मिले है उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होंगी. विभाग द्वारा संपर्क पोर्टल शिकायतों परिवाद को गुणवत्ता के दृष्टि से निरीक्षण किया गया. वही टीम द्वारा विधानसभा प्रश्न, आरटीआई शिकायतो पर अभी भौतिक निरीक्षण किया जाएंगा.

कोटा जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें​...

ये भी पढ़े- 36 साल पुरानी इस फोटो में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को पहचानिए, इसमें 2 दूसरे दिग्गज भी शामिल

ये भी पढ़े- राजस्थान के 36 जिला न्यायाधीशों सहित 82 न्यायिक अधिकारियों ने की नालसा मीट में शिरकत

Read More
{}{}