trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11792111
Home >>कोटा

चुनावी माहौल के बीच कोटा में टिकट दावेदारों ने किया अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने नवजात शिशुओं को लेकर की नारेबाजी

 Kota News: प्रदेश में कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले हैं, अब हर कोई जनता का मसीहा बनना चाहता है.लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में यह रंग ज्यादा दिखने लगा है.  टिकट के दावेदार अनूठे तरीके से प्रदर्शन कर जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं.

Advertisement
चुनावी माहौल के बीच कोटा में टिकट दावेदारों ने किया अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने नवजात शिशुओं को लेकर की नारेबाजी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 24, 2023, 01:12 PM IST

 Kota News: प्रदेश में कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले हैं, अब हर कोई जनता का मसीहा बनना चाहता है. जनता का दुख दर्द बांटना चाहता है. कोटा में भी अब चुनावी माहौल दिखने लगा है. लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में यह रंग ज्यादा दिखने लगा है.  टिकट के दावेदार अनूठे तरीके से प्रदर्शन कर जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः  मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर गजेन्द्र सिंह शेखावत के बदले सुर, बोले- स्वागत है... भरतपुर के नेताओं को बिन पैंदे का लोटा बताया था

गौरतलब है कि कोटा की लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे. नेता हितेंद्र शर्मा उर्फ हितू महिलाओं की भीड़ लेकर निजी बिजली कंपनी के दफ्तर के बाहर पहुंच गए.

 महिलाएं  रही प्रदर्शन का केंद्र

प्रदर्शन में शामिल महिलाएं इस प्रदर्शन का आकर्षण का केंद्र रही,, महिलाओं के हाथों में नवजात शिशु,, इस भीषण गर्मी में महिलाओं के हाथों में नवजात शिशुओं को देखकर सब लोग चकित रह गए,, बच्चों को हाथों में लिए सड़क पर बैठकर करने लगे अनूठा प्रदर्शन,,, बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया था.

 अनूठा प्रदर्शन 

महिलाओं की परेशानी थी कि भीषण गर्मी में निजी कंपनी द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. जबरन वीसीआर भरी जा रही है.फिलहाल प्रदर्शन को देखते हुए निजी बिजली कंपनी ने 7 दिन में शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन करने आए भाजपा नेता ने कहा कि यदि 7 दिन में क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बिजली कंपनी के बाहर ताला लगा दिया जाएगा. यह चेतावनी नहीं है यह हमारा वादा है.

Reporter: KK Sharama

यह भी पढ़ेंः  Rajasthan- राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी के बाद BJP के नेताओं का सरकार पर तंज, कहा-  ये निपटाओ अभियान कांग्रेस को निपटाएगा

Read More
{}{}