trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11207407
Home >>कोटा

राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार खरीदेगी लहसुन-प्याज, जानें डिटेल

किसान संगठनों ग्रामीण प्रतिनिधिमंडलों ने गत 2 मई को कोटा स्थित लोकसभा कैंप कार्यालय में स्पीकर बिरला से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई थी. उन्होंने स्पीकर बिरला से कहा था कि मौजूदा भावों से किसान मायूस हैं. कई ऐसे किसान हैं, जो कर्ज में डूब चुके हैं. ऐसे किसानों की मदद के लिए स्पीकर बिरला पहल कर कोई कदम उठाएं.

Advertisement
राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार खरीदेगी लहसुन-प्याज, जानें डिटेल
Stop
Himanshu Mittal|Updated: Jun 04, 2022, 09:06 AM IST

Kota: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास चने के बाद अब लहसुन-प्याज किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं. स्पीकर बिरला के प्रयासों से केंद्र सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत राजस्थान में लहसुन और प्याज खरीद के आदेश जारी कर दिए हैं.

दरअसल, हाड़ौती में इस बार बंपर पैदावर के चलते लहसुन के दामों में भारी गिरावट दिखाई दे रही है. कृषि विभाग लहसुन की उत्पादन लागत करीब तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल मानता है कि जबकि किसानों का दावा है कि बाजार में लहसुन के भाव इससे काफी कम मिल रहे हैं. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ओम बिरला से बताई थी समस्या
किसान संगठनों ग्रामीण प्रतिनिधिमंडलों ने गत 2 मई को कोटा स्थित लोकसभा कैंप कार्यालय में स्पीकर बिरला से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई थी. उन्होंने स्पीकर बिरला से कहा था कि मौजूदा भावों से किसान मायूस हैं. कई ऐसे किसान हैं, जो कर्ज में डूब चुके हैं. ऐसे किसानों की मदद के लिए स्पीकर बिरला पहल कर कोई कदम उठाएं.

बिरला ने गंभीरता से ली किसानों की परेशानी
स्पीकर बिरला ने किसानों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए उसी समय प्रदेश के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया को फोन कर बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत राज्य सरकार के स्तर से लहसुन खरीद के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाने को कहा था. बिरला ने किसानों से वादा किया था कि प्रस्ताव प्रापत होने के बाद उन्हें यथाशीघ्र स्वीकृति दिलवा दी जाएगी.

राज्य सरकार के स्तर से प्रस्ताव केंद्र को पहुंचने के बाद स्पीकर बिरला इस मामले में लगातार सक्रिय बने हुए थे. उनकी कोशिशों से आखिर शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने राज्य के कृषि विभाग को पत्र भेज बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन-प्याज खरीदने को कहा है.

1.07 मीट्रिक टन लहसुन की होगी खरीद
केंद्र के कृषि मंत्रालय से राजस्थान के कृषि विभाग को भेजे पत्र के अनुसार प्रदेश में बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत 1 लाख 7 हजार 836 मीट्रिक टन लहसुन तथा 2 लाख 56 हजार 400 मीट्रिक टन प्याज की खरीद होगी. लहसुन 29 हजार 570 रुपये प्रति मीट्रिक टन जबकि प्याज 7780 रुपये प्रति मीट्रिक टन के भाव से खरीदा जाएगा. मंडी टैक्स, गोदाम किराया, लोडिंग-अनलोडिंग जैसे खर्चों के लिए लहसुन के लिए 7393 रुपये प्रति मीट्रिक टन तथा प्याज के लिए 1945 रुपये प्रति मीट्रिक टन का अलग से प्रावधान किया गया है.

यह भी पढे़ंदोस्त की पत्नी को परेशान देखना युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read More
{}{}