trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11228889
Home >>Karauli

करौली में पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा, 4 देसी कट्टे, 27 जिंदा कारतूस किए बरामद

करौली पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से चार देसी कट्टे, 28 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है. डीएसपी मनराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को धौलपुर से दो व्यक्तियों के मोटर बाइक पर अवैध हथियारों की खेप लेकर सप्लाई करने की सूचना मिली.

Advertisement
पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 22, 2022, 03:28 PM IST

Karauli : करौली पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से चार देसी कट्टे, 28 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है. डीएसपी मनराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को धौलपुर से दो व्यक्तियों के मोटर बाइक पर अवैध हथियारों की खेप लेकर सप्लाई करने की सूचना मिली.

सूचना पर स्पेशल टीम , करौली सदर थाना पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान धौलपुर की और से एक मोटर बाइक पर दो व्यक्ति आते नजर आए. जो पुलिस टीमों की नाकाबंदी को देखकर भागने का प्रयास  करने लगे. इस दौरान टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेरा देकर मोटर बाइक सवारों को पकड़ा. 

यह भी पढ़ें :  आयकर विभाग की कार्रवाई हुई समाप्त, 100 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय उजागर

पुलिस ने पूछताछ करने पर अपना नाम अजय मीना पुत्र केदरिया निवासी पाटौरन  बताया जिसके कब्जे से दो देशी कट्टा , 7 जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया. वहीं दूसरे ने अपना नाम रामनरेश मीणा निवासी करई चुरियाकी का होना बताया जिसके कब्जे से दो देशी कट्टा और बीस जिंदा कारतूस बरामद किए गए. 

पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 4 अवैध देसी कट्टा , 27 जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया है.  पुलिस आरोपियों से हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है. वहीं दूसरी ओर सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. 

Reporter : Ashish Chaturvedi

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}