trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11417601
Home >>Karauli

करौली: नशे की गोलियां खिलाकर वृद्धा के साथ की गई लूट, पुलिस कर रही मामले की जांच

Karauli: पीहर से अपने घर लौट रही एक वृद्ध महिला को नशीली गोली खिलाकर लूट की घटना सामने आई है. नशीली गोली खाने से अचेत हुए पीड़ित महिला का करौली हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. पीड़िता के पुत्र ने पुलिस को शिकायत दी है.

Advertisement
वृद्धा के साथ की गई लूट
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 30, 2022, 07:08 PM IST

Karauli: पीहर से अपने घर लौट रही एक वृद्ध महिला को नशीली गोली खिलाकर लूट की घटना सामने आई है. नशीली गोली खाने से अचेत हुए पीड़ित महिला का करौली हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. पीड़िता के पुत्र ने पुलिस को शिकायत दी है.

हिंडौन सिटी के लीलोटी गांव निवासी भगवान सिंह ने सरमथुरा थाने में शिकायत दी है. भगवान सिंह ने बताया कि उसकी मां रामदेई पत्नी गोपाल उम्र 55 साल दौज पर अपने पीहर सरमथुरा के मेवलीपुरा सिनीपुरा गई थी. गांव से लौटते समय बाड़ी में एक कार चालक ने रामदेई को सरमथुरा तक बिठा लिया और कार चालक वृद्धा को सरमथुरा बस स्टैंड पर छोड़ गया. 

कार से उतरने के बाद वृद्धा एक बाइक पर सवार होकर आई. महिला और पुरुष ने जानकारी निकालते हुए लिलौटी की तरफ जाने की बात कही और बातों में उलझा लिया. वृद्धा बाइक पर बैठ गई और बाइक सवार युवक और महिला पीड़िता को सरमथुरा से नादनपुर जाने वाले रास्ते पर खुर्दिया जीएसएस के पास एक मंदिर पर ले गए, जहां बाइक सवार महिला ने वृद्धा को बताया कि सरकार कोरोना की वैक्सीन लगवाने वालों को 4 हजार रुपये दे रही है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रात में गुलाबी सर्दी तो दिन में सता रही उमस, आने वाले दिनों में सर्दी और भी दिखाएगी अपना असर

बातों में उलझा कर युवक ने वृद्धा के नाम पते एक कागज में लिख लिए. इसके बाद एक कार्यालय में जाने का बहाना कर वहां से निकल गया. बाद में लौटकर युवक ने वृद्धा को एक पर्ची थमा दी और कहा कि इसे बैंक में जमा करा देना, जिससे पैसे मिल जाएंगे. इसके बाद बाइक सवार महिला ने वृद्धा को कुछ गोलियां खाने के लिए दी. महिला ने वृद्धा से कहा कि गोलियां खाने से आंखें ठीक हो जाएंगी. इसके बाद वृद्धा को जबरन 1 दर्जन से अधिक गोलियां खिला दी, जिससे वृद्धा बेहोश हो गई.

इसके बाद वृद्धा के गले में पहनी ढोलकी, कानों में पहने तरकी, कानों में पहनी बाली, नाक का कांटा, पायजेब, कमर की कोंदनी, एक मोबाइल और करीब 8 हजार रुपये लूट कर ले गए. 

आरोपी पीड़िता को जीएसएस के पास रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. रास्ते से गुजरते हुए लिलोटी निवासी एक युवक ने वृद्धा को पहचान लिया और उसके परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और वृद्धा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पीड़िता का करौली हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Reporter: Ashish Chaturvedi

खबरें और भी हैं...

'अब बावरा हुआ मन' गाने पर वॉक करती नजर आई अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, देखें वीडियो

Railway Recruitment 2022 : राजस्थान के 10वीं पास युवाओं को रेलवे में मिलेगी नौकरी, 24 साल तक के युवा ही करें आवेदन

Rajasthan IAS Transfer List: सरकार ने दिया आईएएस कपल्स को दिवाली गिफ्ट, अब टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की दूरियां कम

Read More
{}{}