trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11269252
Home >>Karauli

करौली: बृज के चार धाम श्री गोवर्धन पदयात्रा हुई रवाना, इतने लोग हुए मौजूद

श्री गोवर्धन सेवा समिति  करौली के तत्वधान में ब्रज के चार धाम श्री गोवर्धन महाराज की 17 वी पदयात्रा मंदिर श्री सीताराम जी के प्रांगण से विशाल रथयात्रा के साथ रवाना हुई.

Advertisement
बृज के चार धाम श्री गोवर्धन पदयात्रा हुई रवाना
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 22, 2022, 04:51 PM IST

Karauli: श्री गोवर्धन सेवा समिति  करौली के तत्वधान में ब्रज के चार धाम श्री गोवर्धन महाराज की 17 वी पदयात्रा मंदिर श्री सीताराम जी के प्रांगण से विशाल रथयात्रा के साथ रवाना हुई. पदयात्रा रवानगी से पूर्व मंदिर प्रांगण में पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा समिति पदाधिकारियों के साथ श्री गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना संपन्न कराई उसके बाद भगवान गोवर्धन महाराज को सजाए गए रथ में विराजमान करा कर पूजा अर्चना व आरती की गई.

यह भी पढ़ें- करौली जिले के इन गांवों में सरकारी जमीनों से हटाया अतिक्रमण, विरोध करने वाले गिरफ्तार

इस दौरान श्री गोवर्धन महाराज के रथ को पूर्व सभापति नगर परिषद करौली बद्री माली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर पार्षद भगवान सिंह माली, पार्षद राजा राम माली, पूर्व पार्षद नाहरसिंह, महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के सचिव रामगोपाल माली उपस्थित रहें. रथयात्रा  होली खिड़किया से  रवाना होकर केशवपुरा, पुराना ट्रक यूनियन ,कलेक्ट्री सर्किल, हाथी घटा, गुलाबबाग, मासलपुर चुंगी होते हुए पदायत्रा श्री गोवर्धन जी महाराज के लिए रवाना हुई.

इस दौरान रथ के आगे भक्तजन नाचते एवं गिर्राज जी महाराज के जय कारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. रथयात्रा से पूरा मार्ग भक्तिमय हो गया. इससे पूर्व भगवान श्री गिर्राज जी महाराज की विशेष  पूजा अर्चना मंदिर श्री सीताराम जी के प्रांगण में पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा कराई गई, जिसमें समिति अध्यक्ष मिश्रीलाल माली, पूर्व अध्यक्ष हुकम चंद माली, ब्रजमोहन ठेकेदार, राम सिंह ठेकेदार, श्याम ठेकेदार, भैरोलाल ठेकेदार, बल्ली माली, लाला भगत, कल्याण, प्रकाश भगत, बाबूलाल आदि सहित श्री गोवर्धन सेवा समिति के सदस्य शामिल रहें.

समिति अध्यक्ष मिश्रीलाल ने बताया कि समिति की ओर से हर साल बृज के चार धाम गोवर्धन की पदयात्रा जाती रही है, लेकिन कोराना काल में पदयात्रा नहीं ले जा पाए आज मंदिर श्री सीताराम जी के प्रांगण से पदयात्रा श्री गिरिराज जी महाराज के रथ के साथ रवाना हुई हैं. 
पदयात्रा 26 जुलाई को श्री गोवर्धन महाराज के मंदिर पहुंचेगी 27 तारीख को प्रसादी वितरण के लिए भंडारा समिति द्वारा किया जाएगा. 

यात्रा का प्रथम पड़ाव हिंडौन रोड पर नरसिंह भगवान जी का मंदिर बांधवा, द्वितीय पड़ाव देवनारायण मंदिर गाजीपुर मोड़ ,तृतीय पड़ाव सैनी धर्मशाला गंज खेरली, चतुर्थ पड़ाव मंदिर श्री आदि बद्री नाथ जी महाराज नगर, पांचवा पड़ाव विमल कुंड कामा और छठवां पड़ा पीली कोठी धर्मशाला बरसाना परिक्रमा  मार्ग श्री गोवर्धन जी महाराज में होगा. सातवें दिन प्रसादी का  वितरण श्री सावित्री प्रेम सेवा सदन गोवर्धन में किया जाएगा.

Reporter: Ashish Chaturvedi

Read More
{}{}