Home >>Jyotish

Vastu Tips : घर में इन तीन स्थानों का रखें ध्यान तो हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

Vastu Tips for Home : वास्तु और ज्योतिष आपस में जुड़े हैं. अगर जातक की कुंडली में उच्च ग्रह, उच्च स्थिति में हों फिर भी रोजमर्रा की जिदंगी में परेशानी हो तो मतलब वास्तुदोष है. घर में मौजूद वास्तुदोष कुडंली की सकारात्मकता को भी नष्ट कर देता है, खासतौर इन गलतियों को समय रहते सुधार लेना चाहिए.  

Advertisement
Vastu Tips for Home Take care of these three places in house will remain rich
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Jul 04, 2024, 06:32 AM IST

Vastu Tips for Home : वास्तु और ज्योतिष आपस में जुड़े हैं. अगर जातक की कुंडली में उच्च ग्रह, उच्च स्थिति में हों फिर भी रोजमर्रा की जिदंगी में परेशानी हो तो मतलब वास्तुदोष है. घर में मौजूद वास्तुदोष कुडंली की सकारात्मकता को भी नष्ट कर देता है, खासतौर इन गलतियों को समय रहते सुधार लेना चाहिए.

आपके घर में टॉयलेट कभी भी ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में नहीं बना होना चाहिए.  वास्तुशास्त्र में इसे गंभीर वास्तुदोष माना जाता है. तुरंत ईशान कोण से टॉयलेट को शिफ्ट करें.

धन को उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में रखें. ये धन के लिए शुभ स्थान है. अगर नैऋत्य, दक्षिण या आग्नेय कोण में तिजोरी रखी है तो उसे हटाए. इस जगह पर आपका घर का बजट बिगड़ जाएगा और हमेशा कर्ज में डूबे रहेंगे.

अगर आपके घर के मेन गेट के सामने टी प्वांइट बनता है. तो इसे शुभ नहीं कहा जाता है. खासतौर पर अगर आपका घर दक्षिण या पश्चिममुखी हो. ऐसे घरों में मानसिक परेशानी रहती है. ऐसे घरों की औरतें खासतौर पर बीमार हो जाती हैं और आर्थिक नुकसान के साथ मानहानि होती है.

घर में बना पूजाघर ईशान कोण में होना चाहिए. अगर पूजा घर दक्षिण या नैऋत्य कोण में बना है तो धन संपत्ति का नुकसान होता है पैतृक संपत्ति तक को नुकसान हो सकता है. यहां तक की आप कर्ज में भी डूब सकते हैं. ऐसे घर में हमेशा ईशान कोण में ही पूजाघर को बनाएं.

किचन की सही दिशा आग्नेय कोण है. यानि की घर के पूर्व-दक्षिण के बीच का हिस्सा. कोशिश करें कि किचन में पीले रंग का इस्तेमाल हो. अगर आपका किचन ईशान कोण में बना है तो ये गलती आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकती है. 
अगर आपका किचन ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में हो तो स्टैंड को हरा रखें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

{}{}