trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11856824
Home >>Jyotish

Numerology : इन मूलांक के लोग करियर में सफल लेकिन प्यार के मामले में फेल

Numerology : किसी जातक का जन्म किस तारीख को होता है. ये उसकी पर्सनालिटी को बनाता है. जैसे 5, 14 औऱ 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. ऐसे लोग दिखावटी और ओवर कॉन्फिडेंट बताये जाते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार 5 मूलांक वाले लोगों की आर्थिक स्थिति, करियर और फैमिली लाइफ कैसी होगी चलिए आपको बताते हैं.

Advertisement
Numerology : इन मूलांक के लोग करियर में सफल लेकिन प्यार के मामले में फेल
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Sep 05, 2023, 02:47 PM IST

Numerology : किसी जातक का जन्म किस तारीख को होता है. ये उसकी पर्सनालिटी को बनाता है. जैसे 5, 14 औऱ 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. ऐसे लोग दिखावटी और ओवर कॉन्फिडेंट बताये जाते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार 5 मूलांक वाले लोगों की आर्थिक स्थिति, करियर और फैमिली लाइफ कैसी होगी चलिए आपको बताते हैं.

करियर में ऊंचाई
किसी से काम कैसे निकलवाना है ये लोग अच्छे से जानते हैं. बुद्धि से तेज इस मूलांक के जातक कम मेहनत में भी कामयाब होते हैं और आर्थिक रूप से हमेशा मजबूत रहते हैं. इन लोगों को जरूत के वक्त हाथ फैलाने में भी हिचक नहीं होती है. ये लोग करियर में ऊंचे मुकाम के हासिल कर पाते हैं.

लव लाइफ
5 मूलांक के लोग थोड़े शकी मिजाज़ के होते हैं जो किसी पर जल्दी विश्वास नहीं करते हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल ये लोग पर्सनल लाइफ में कई संघर्ष झेलते हैं. शक के चलते अपने पार्टनर से झगड़ा करना इनकी आदत हो सकती है. ऐसे में कभी कभी रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है.

शो ऑफ
ये लोग जरूरत से ज्यादा शो ऑफ करते हैं. कई बार ये अपनी बचत को भी इसी चक्कर में उड़ा देते हैं. भविष्य में परेशानी की परवाह किये बगैर इस मूलांक के लोग आलसी भी होते हैं. हालांकि ये लोग चतुराई से अपने काम निकलवाना भी अच्छी तरह से जानते हैं.

अति आत्मविश्वास
इन लोगों में अति आत्मविश्वास होता है. यानि की जहां जरूरत ना भी हो वहां भी आत्मविश्वास का प्रदर्शन करने से ये लोग चूकते नहीं है. जिसका खामियाजा भी बार बार भुगतते हैं. अगर इस मूलांक के लोग वक्त के अनुसार रिएक्ट करें तो अच्छे लीडर बन सकते हैं.(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है)

 

 

Read More
{}{}