trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11867263
Home >>Jyotish

साल 2023 के आखिरी तीन महीने मूलांक 3 को देंगे करियर ग्रोथ लेकिन कोई करेगा धोखेबाजी

Mulank 3 : (Numerology)अंकशास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म 3,12,21 और 30 तारीख को होता है. उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक 3 का स्वामी गुरु या बृहस्पति होता है. इसलिए ये परोपकारी, कलात्मक और ज्ञानी बताया गये हैं.

Advertisement
साल 2023 के आखिरी तीन महीने मूलांक 3 को देंगे करियर ग्रोथ लेकिन कोई करेगा धोखेबाजी
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Sep 12, 2023, 09:33 AM IST

Mulank 3 : (Numerology)अंकशास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म 3,12,21 और 30 तारीख को होता है. उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक 3 का स्वामी गुरु या बृहस्पति होता है. इसलिए ये परोपकारी, कलात्मक और ज्ञानी बताया गये हैं.

ये जातक कोई भी काम बिना सोचे समझे नहीं करते हैं. साल 2023 के आखिरी तीन महीने इन जातकों को बहुत कुछ देने आ रहे हैं. हमेशा कुछ नया सीखने के लिए आतुर इस मूलांक के लोगों के लिए ये समय शुभ रहेगा, लेकिन याद रहे किसी पर भी भरोसा करने में जल्दबाजी ना करें.

अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो विपरीत लिंग के गलत फैसलों से आपको भारी नुकसान हो सकता है. आपको कोई धोखा भी दे सकता है. ऑफिस या कार्यक्षेत्र में शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहेंगे लेकिन आप पर ईश्वरीय आशीर्वाद से उससे पार हो जाएंगे.

साल 2023 के अंत में विदेश यात्रा के भी योग हैं. जिससे विशेष लाभ होगा. प्रमोशन या फिर सैलरी में इंक्रीमेंट भी संभव है. मानसिक तनाव थोड़ा ज्यादा हो सकता है जो काम के प्रेशन की चलते हो सकता है.

ये भी पढ़ें : साल 2023 के आखिरी तीन महीने मूलांक 2 के लिए खास, करियर में ग्रोथ और आमदनी में होगा इजाफा

याद रखें आपको किसी भी तरह के छल कपट से दूर रहना हैं. यहां ये भी बता दें आपको जल्द धनलाभ होगा जिसके लिए आपको बिजनेस में कुछ नये आइडिया को शुरू करने की जरूरत है.

पारिवारिक उतार चढ़ाव से भरा ये साल आपको अंत में भी रिश्तों को लेकर सजग रहने की हिदायत दे रहा है. विवादों से दूर रहते हुए अच्छा होगा की आप धैर्य और चुप रहने का रास्ता अपनाएं. खासतौर पर वैवाहिक जीवन में कभी कभी चुप रहना ज्यादा बेहतर रहता है.

सेहत के लिए साल 2023 के आखिरी महीने सामान्य है. कुछ त्वचा से जुड़ी परेशानी को छोड़ दें तो ये समय ज्यादा परेशान करने वाला नहीं होगा और आपको मानसिक शांति भी मिलेगी. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}