Home >>Jyotish

20 और 21 अक्टूबर को रवि और त्रिपुष्कर योग, तीन राशियों पर भाग्य मेहरबान

Astrology : नवरात्रि 2023 (Navratri 2023) के साथ ही शुभ योगों का बनना जारी है. 15 अक्टूबर को पद्म और बुधादित्य योग बने और 16 और 17 अक्टूबर को अन्य महत्वपूर्ण योग बने.  18 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्ध और अमृत सिद्धि योग बना और अब 20 अक्टूबर को रवि योग और 21 अक्टूबर को त्रिपुष्कर योग रहेगा. ये सभी योग तीन विशेष राशियों के जातकों को भाग्यशाली बना रहे हैं.  

Advertisement
20 और 21 अक्टूबर को रवि और त्रिपुष्कर योग, तीन राशियों पर भाग्य मेहरबान
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Oct 19, 2023, 11:32 AM IST

Astrology : नवरात्रि 2023 (Navratri 2023) के साथ ही शुभ योगों का बनना जारी है. 15 अक्टूबर को पद्म और बुधादित्य योग बने और 16 और 17 अक्टूबर को अन्य महत्वपूर्ण योग बने.  18 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्ध और अमृत सिद्धि योग बना और अब 20 अक्टूबर को रवि योग और 21 अक्टूबर को त्रिपुष्कर योग रहेगा. ये सभी योग तीन विशेष राशियों के जातकों को भाग्यशाली बना रहे हैं.

मेष
शरद नवरात्रि 2023 के दौरान मेष राशि वालों को शुभ योग बनने से विशेष लाभ होगा. विवाहित जातक अपने जीवन साथी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध का अनुभव करेंगे. साथ ही नौकरीपेशा लोगों को उच्च पद की प्राप्ति का अवसर प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आपको सामाजिक दायरे में भी लोकप्रियता हासिल होगी. अगर आप निवेश करते हैं, तो आपको अच्छा-खासा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है.

धनु
धनु राशि के जातकों को शरद नवरात्रि 2023 के दौरान भाग्य से पर्याप्त सहयोग मिलेगा. आप जल्द ही काम से संबंधित यात्रा पर निकल सकते हैं जो अत्यधिक फायदेमंद साबित होगी. इसके अलावा, नए वाहन या संपत्ति की खरीद की योजना बनाने का यह उपयुक्त समय है. व्यवसायियों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा और आर्थिक लाभ होने की संभावना है.

मकर
शरद नवरात्रि 2023 मकर राशि के जातकों को अपनी इच्छाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान करती है. यदि आप कोई नया उद्यम शुरू करने वाले हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा समय है. आपकी कार्यशैली में सुधार होगा और जल्द ही आपको कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं. इस बीच आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है. नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी सफलता मिलने की संभावना है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

{}{}