trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11766254
Home >>Jyotish

मंगल और गुरु मिलकर दे रहे सौभाग्य का आशीर्वाद, 4 राशियों की मौज

Astrology : वैदिक ज्योतिष में राशियों में ग्रहों की चाल से अलग-अलग समयावधियों में शुभ और अशुभ राजयोग का निर्माण होता है. इस बार मंगल ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुका है. जिससे नवपंचम राजयोग (Navpancham Rajyog)का निर्माण हुआ.  वैदिक ज्योतिष में बेहद पॉवरफुल ये राजयोग इस बार चार राशियों को भाग्यशाली बना रहा है.

Advertisement
मंगल और गुरु मिलकर दे रहे सौभाग्य का आशीर्वाद, 4 राशियों की मौज
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Jul 05, 2023, 10:17 AM IST

Astrology : वैदिक ज्योतिष में राशियों में ग्रहों की चाल से अलग-अलग समयावधियों में शुभ और अशुभ राजयोग का निर्माण होता है. इस बार मंगल ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुका है. जिससे नवपंचम राजयोग (Navpancham Rajyog)का निर्माण हुआ.  वैदिक ज्योतिष में बेहद पॉवरफुल ये राजयोग इस बार चार राशियों को भाग्यशाली बना रहा है.

ये भी पढ़ें : क्या नंदी के कान में कुछ नहीं बोलना चाहिए ?

सावन के चमत्कारी टोटके, जो बदल देंगे किस्मत का लिखा

पैदायशी एम्बीशियस होती हैं ये राशियां, भाग्य भी देता है साथ

अगले 58 दिन तक मेष-वृष और मिथुन समेत 5 राशियों को सावन में मिलेंगे कई सुनहरे मौके
Aaj Ka Panchang 05 july 2023 : आज सावन का पहला बुधवार, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Rashifal Today : आज बना विश्कुंभ योग, कुंभ गुप्त शत्रुओं से रहे सतर्क, मीन लव लाइफ में होगी परेशानी

मेष
आपके जीवन में ये राजयोग सकारात्मक परिणाम लेकर आ रहा है. यह मुख्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने और लंबे समय से लंबित कार्यों को पूरा करने का समय है. इस राजयोग में मंगल की बृहस्पति पर दृष्टि होने से समाज में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. छात्रों को शीर्ष संस्थानों में उचित प्रवेश मिलने की संभावना भी रहती है. व्यवसायी इस अवधि के दौरान लाभदायक सौदों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम हैं और मौद्रिक लाभ की संभावना भी ज्यादा है. सरकारी क्षेत्र में नौकरी की संभावना भी बन सकती है.

कर्क
नवपंचम राजयोग कर्क राशि के जातकों के लिए अपने लंबे समय से लंबित कार्यों को शुरू करने का सबसे अच्छा समय है. मंगल ग्रह आपको धन लाभ देगा और रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना भी बना देगा. इस अवधि में नया वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए सही ढंग से प्रवेश पाने के लिए सही कदम आगे बढ़ाने का ये बिल्कुल सही कदम है. इस समय में आपको परिवार का सहयोग मिलेगा.

सिंह
बृहस्पति और मंगल की युति सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगी. बृहस्पति मंगल ग्रह को देख रहा है और इसके परिणामस्वरूप व्यक्तियों की समग्र प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नवपंचम राजयोग काल में व्यक्तियों के भाग्य में जबरदस्त वृद्धि होगी और सभी रुके हुए कार्यों में सुधार होगा. छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश यात्रा भी कर सकते हैं और धार्मिक रुचि की भी संभावना रहेगी. विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रतिस्पर्धा करने वाले लोग गतिविधियों से इष्टतम परिणाम सुनिश्चित करेंगे.

तुला
तुला राशि के जातकों को शुभ अवधि में सर्वोत्तम परिणाम मिलेंगे और उसी के अनुसार अपने कार्यों की योजना बनाएंगे। आर्थिक लाभ की संभावना अधिक है और नई नौकरी से जुड़ने से महत्वपूर्ण परिणाम मिलेंगे. इस अवधि में आप अपने जीवनसाथी से मिल सकते हैं और वेतन में वृद्धि होगी। अपने व्यवसाय में सही कदम उठाएं और उनके कार्यों के कारण प्रतिष्ठा की संभावना भी अधिक होगी. जीवन में सफलता पाने के लिए प्लानिंग कर काम करें. अविवाहित जातकों की इस दौरान शादी की बात चल सकती है.

Read More
{}{}