trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11950216
Home >>Jyotish

Mangal Gochar 2023 : मंगल बदलेंगे राशि, 7 राशियों को होंगे खट्टे-मीठे अनुभव

Mangal Gochar 2023 : 16 नवंबर 2023 को सुबह 10.03 मिनट पर मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में प्रवेश होगा. ये परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशियों को खट्टे मीठे अनुभव के लिए तैयार रहना होगा.

Advertisement
Mangal Gochar 2023 : मंगल बदलेंगे राशि, 7 राशियों को होंगे खट्टे-मीठे अनुभव
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Nov 08, 2023, 12:32 PM IST

Mangal Gochar 2023 : 16 नवंबर 2023 को सुबह 10.03 मिनट पर मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में प्रवेश होगा. ये परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशियों को खट्टे मीठे अनुभव के लिए तैयार रहना होगा.

मेष
गाड़ी चलाते समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी.
मंगल आपको रियल एस्टेट में निवेश में फायदा दिला सकता है.
मंगल का ये राशि परिवर्तन आपको असहज स्थिति में डाल सकता है.
लेकिन ज्याद लंबे समय तक नहीं होगा.
अगर आप ज्योतिष या ऐसे ही किसी कार्य में लगे हैं तो समय अच्छा रहेगा.

मिथुन
मंगल आपके विरोधियों को शांत करेगा.
जो लोग आपको धोखा दे रहे हैं, उनसे आप रूबरू होंगे.
फिलहाल आप निवेश ना करें, नुकसान हो सकता है.
पिता की सेहत का ध्यान रखें.
पिता के साथ बहस से बचें.

सिंह
मंगल का राशि परिवर्तन आपको नई कार दिला सकता है.
आप प्रोपर्टी में निवेश कर सकते हैं.
मां के साथ बहस हो सकती है.
जीवनसाथी के साथ रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.

कन्या
मंगल आपको साहस-आत्मविश्वास बढ़ा कर देगा.
भाई बहनों का समर्थन या विरोध झेलना पड़ सकता है
गाड़ी चलाते समय सावधानी की जरूरत होगी.
सेहत को लेकर कोताही ना करें.

तुला
मंगल आपको परिवार-बच्चों और करियर से जुड़ी बेचैनी दे सकता है, हालांकि ये ज्यादा समय तक नहीं रहेगा.
जीवन साथी के साथ बचत कर पाने में आप सक्षम होंगे.
पिता की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी.
गाड़ी चलाते समय सावधान रहें.

वृश्चिक
मंगल आपको मजबूत और आत्मविश्वासी बना देगा.
खासतौर पर खिलाड़ियों को फायदा होगा.
मंगल आपको थोड़ा गुस्सैल और झगड़ालू बना सकते हैं.
किसकी कानूनी मामले में उलझें हैं तो ये आक्रामकता काम आएगी.

मकर
मंगल आपको आर्थिक उन्नति देने आ रहे हैं.
प्रोपर्टी में किए निवेश का फायदा होगा.
आय का बड़ा स्त्रोत बनेगा.
परिवार पर आपका अधिकार रहेगा 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}