trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11932435
Home >>Jyotish

29 अक्टूबर 2023 से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, 9 साल बाद शरद पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण

Astrology : 9 साल के बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है कि शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण साथ हैं. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के साथ ही चंद्र देवता की पूजा की जाती है. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा 16 कलाओं से कलाओं से परिपूर्ण दिखता है और अमृत बरसाता है.     
 

Advertisement
29 अक्टूबर  2023 से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, 9 साल बाद शरद पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Oct 27, 2023, 12:45 PM IST

Astrology : 9 साल के बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है कि शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण साथ हैं. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के साथ ही चंद्र देवता की पूजा की जाती है. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा 16 कलाओं से कलाओं से परिपूर्ण दिखता है और अमृत बरसाता है. 

इससे पहले 8 अक्टूबर 2014 को शरद पूर्णिमा के दिन पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ा था और भारत में भी नजर आया था. लेकिन इस बार चंद्रग्रहण गजकेसरी राजयोग के निर्माण के चलते इन राशियों के लिए शुभ हो गया है. चलिए बताते हैं आपको कि कौन कौन सी राशियां हैं जिनको फायदा मिलने वाला है.

भारत में भी ये चंद्र ग्रहण दिखेगा.  29 अक्टूबर 2023 को देर रात 01.06 पर शुरू होगा और देर रात 02.22 पर खत्म भी जाएगा. चंद्र ग्रहण में सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाएगा.वहीं  शरद पूर्णिमा के दिन से यानि 28 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2.52 से सूतक शुरू माना जाएगा जो ग्रहण समाप्ति पर ही खत्म होगा.

मिथुन राशि 
ये समय शुभ रहेगा.
मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी.
सफलता के योग बनेंगे और धन लाभ होगा.
रूके काम तेजी से बनेंगे.
वाणी से मन मोह लेंगे.
आय के नए स्त्रोत बनेंगे.
बिजनेस में मुनाफा होगा.

कर्क राशि
साल का आखिरी चंद्रग्रहण आपको बहुत कुछ देकर जा रहा है.
अचानक धनलाभ के साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
नौकरीपेशा हैं तो फायदा पक्का है.
नई गाड़ी या प्रोपर्टी की खरीद होगी.
परिवार का साथ मिलेगा और सफलता भी मिलेगी.

मकर राशि
इस राशि के लिए भी चंद्र ग्रहण लाभकारी रहेगा.
मां लक्ष्मी की कृपा से बिजनेस में फायदा होगा.
पुराने समय से अटके काम पूरे होंगे.
सफलता के पूरे चांस हैं.
काम को लेकर यात्रा करेंगे.
परिवार के साथ वक्त बीतेगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है. )

Read More
{}{}