trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11914426
Home >>Jyotish

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण लगने से पहले कर लें लौंग का एक उपाय, तिजोरी में बढ़ेगा धन

Laung Ke Totake : हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को लेकर की मान्यताएं है. जिसमें सूतक काल से लेकर ग्रहण के बाद तक क्या करना है और क्या नहीं करना है को लेकर स्पष्ट बताया गया है. आज साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज शनिश्चरी अमावस्या भी है, ऐसे में आज के दिन लौंग का ये उपाय आपको शनि कृपा दिला सकता है और घर की तिजोरी को धन धान्य से भर सकता है.

Advertisement
Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण लगने से पहले कर लें लौंग का एक उपाय, तिजोरी में बढ़ेगा धन
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Oct 14, 2023, 09:41 AM IST

Laung Ke Totake : हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को लेकर की मान्यताएं है. जिसमें सूतक काल से लेकर ग्रहण के बाद तक क्या करना है और क्या नहीं करना है को लेकर स्पष्ट बताया गया है. आज साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज शनिश्चरी अमावस्या भी है, ऐसे में आज के दिन लौंग का ये उपाय आपको शनि कृपा दिला सकता है और घर की तिजोरी को धन धान्य से भर सकता है.

सूर्य ग्रहण की अशुभ असर से बचने के लिए कई उपाय किये जाते हैं. ऐसे में आज किया गया लौंग का ये उपाय बहुत कारगर है. क्योकि आज शनिवार भी है इसलिए आज शनि मंदिर में सूर्यग्रहण से पहले पहुंचे और सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर दीपक को प्रवज्वलित करें.

सूर्य ग्रहण से पहले ही शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा का पाठ करें तो आपकी सभी मनोकाना पूरी होंगी साथ ही शनिदोष से भी मुक्ति मिल सकती है. लेकिन सबसे पहले शनिदेव को सरसों या तिल का तेल जरूर चढ़ाएं. ताकि आपके जीवन की सभी परेशानियों का आज के दिन अंत हो जाए.

सूर्य ग्रहण के पूरा होने के बाद छाया दान जरूर करें ये भी आपकी सभी समस्याओं का समाधान साबित हो सकता है. सूर्य ग्रहण के बाद पूरे घर में कपूर और लौंग का धुंआ करें और घर की नकारात्मक को स्वाहा करें. सूर्य ग्रहण के बाद पूजा घर को गंगाजल छिड़कर अभिमंत्रित करना ना भूलें.

सूर्य ग्रहण लगने से पहले पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल में लौंग डालकर दीपक जरूर जलाएं. इससे आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा और ग्रहण का अशुभ प्रभाव भी आप पर नहीं पड़ेगा.

Read More
{}{}