trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11920411
Home >>Jyotish

Career Horoscope Tula : तुला राशि में होंगे दो और ग्रह गोचर, सबसे सुनहरे दिनों की होगी शुरुआत

Libra October 2023 Monthly Horoscope :वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर महीने होने वाले ग्रहों के परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होता है. ये असर अच्छा और बुरा दोनों तरह का हो सकता है. खासतौर पर जिस राशि में गोचर होता है, वही राशि सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं. अक्टूबर में तुला राशि में मंगल, सूर्य  के गोचर हो चुके हैं और अब राहु और केतु का गोचर होने वाला है. ये गोचर अक्टूबर में कब हुए और आगे कब होंगे ये बताने के साथ ही ये भी जानें की आखिर इससे तुला राशिवालों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. 

Advertisement
Career Horoscope Tula : तुला राशि में होंगे दो और ग्रह गोचर, सबसे सुनहरे दिनों की होगी शुरुआत
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Oct 18, 2023, 11:40 AM IST

Libra October 2023 Monthly Horoscope :वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर महीने होने वाले ग्रहों के परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होता है. ये असर अच्छा और बुरा दोनों तरह का हो सकता है. खासतौर पर जिस राशि में गोचर होता है, वही राशि सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं. अक्टूबर में तुला राशि में मंगल, सूर्य  के गोचर हो चुके हैं और अब राहु और केतु का गोचर होने वाला है. ये गोचर अक्टूबर में कब हुए और आगे कब होंगे ये बताने के साथ ही ये भी जानें की आखिर इससे तुला राशिवालों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. 

मंगल गोचर
साहस और पराक्रम के ग्रह मंगल 3 अक्टूबर 2023 की शाम 5 बजकर 12 मिनट पर तुला में गोचर कर चुके हैं

सूर्य गोचर
ग्रहों के राजा सूर्य 18 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर तुला में गोचर 

राहु गोचर
राहु वक्री चाल के साथ मेष राशि में 30 अक्टूबर दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेंगे.

केतु गोचर
किसी भी राशि में डेढ़ साल रहने वाले केतु 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेंगे.

ये तो थी गोचर की बात अब बात करते हैं, तुला राशि वालों पर इन गोचरों का क्या असर होने वाला है और क्या कुछ उपाय तुला राशि वालों को करने चाहिए ताकि सुनहरे मौके हाथ से ना निकल जाएं.

तुला राशि वालों के लिए मंगल जो कि ऊर्जा का ग्रह है वो 2 और 7वें भाव के स्वामी के रूप में 03 अक्टूबर 2023 से पहले भाव में आ जाएंगे. और गुरु के सातवें भाव में होने से धन लाभ, करियर में उछाल और परिवार में खुशियों की एंट्री जैसे कई मौके हाथ लगेंगे. लेकिन केतु और राहु के 7वें भाव में होने से आप इमोशल हो सकते हैं और आगे बढ़ने के मौकों को गंवा भी सकते हैं. केतु जहां पेट से जुड़ी परेशानी आपको दे सकता है तो वहीं चंद्रमा आपकी मदद के लिए तैयार हैं. 

इधर काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा और मन में उलझन बनी रहेगी. कई बढ़िया नौकरी के ऑफर आपके हाथ लग सकते हैं. करियर के लिहाज से अक्टूबर का महीना गुड न्यूज से भरा होगा. लेकिन अक्टूबर में आप किसी भी तरह की पार्टनशिप से बचें क्योंकि राहु और केतु आपको परेशान करने के लिए गोचर कर चुके होंगे.

मंगल के तीसरे भाव में आने से कमाई बढ़ेगी और बचत भी कर सकेंगे.  लेकिन बिजनेस करने वालों को कम लाभ होगा और ज्यादा प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा. अच्छी बात ये है कि शुक्र 2 अक्टूबर से आपके 11 वें भाव में रहेगा और करियर से जुड़े कई शानदार मौके आपको देगा और आत्मविश्वास को बनाए रखेगा.

सेहत के मामले में तुला राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव वाला महीना होगा हालांकि कोई गंभीर समस्या नहीं होने वाली है. सिरदर्द, और पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं. लेकिन शादीशुदा लोगों की जिदंगी में खटास पैदा हो सकती है. अगर आप अविवाहित हैं तो इस समय किसी रिलेशन में ना बंधे.

राहु-केतु और शनि के चलते परिवारिक कलह हो सकती है. मंगल उग्रता दे सकते हैं. कुलमिलाकर अक्टूबर 2023 का महीना आपके लिए परीक्षा और पॉजिटिव रिजल्ट दोनों लेकर आ रहा है. आपके सही निर्णय ही आपका भाग्य तय करने वाले हैं तो सोच समझकर कदम आगे बढ़ाएं.

Read More
{}{}