trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11898573
Home >>Jyotish

पितृपक्ष के आखिरी दिन है सूर्य ग्रहण, इन राशियों को पितर देकर जाएंगे आशीर्वाद

Astrology : पितृ पक्ष के आखिरी दिन पड़ने वाला सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है. यह 14 अक्टूबर को पड़ता है जो पितृ पक्ष या सर्व पितृ अमावस्या का आखिरी दिन है. श्राद्ध अमावस्या के श्राद्ध कर्म और तर्पण पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि यह ग्रहण रात्रि में लगेगा.  

Advertisement
पितृपक्ष के आखिरी दिन है सूर्य ग्रहण, इन राशियों को पितर देकर जाएंगे आशीर्वाद
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Oct 04, 2023, 06:07 AM IST

Astrology : पितृ पक्ष के आखिरी दिन पड़ने वाला सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है. यह 14 अक्टूबर को पड़ता है जो पितृ पक्ष या सर्व पितृ अमावस्या का आखिरी दिन है. श्राद्ध अमावस्या के श्राद्ध कर्म और तर्पण पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि यह ग्रहण रात्रि में लगेगा.

आमतौर पर ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है, क्योंकि ये सूर्य ग्रहण एक उपच्छाया ग्रहण होगा और यह भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि इसका भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह सूर्य ग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगा. यह दोपहर 02:25 बजे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें : 
आज शाम 5 बजे के बाद मंगल, चार राशियों को सौंपेंगे किस्मत की चाबी

मंगल गोचर इन राशियों  को लिए शुभ नहीं, आज शाम से रहें सतर्क
Karva Chauth 2023 : इस करवा चौथ पीली सरसों के टोटके, पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार, घर आएंगी खुशियां
तर्पण में क्यों होता है काले तिल का प्रयोग
घर की इस दिशा में रखी तिजोरी हमेशा रहती है भरी
ये है असली मनी प्लांट जो खोलता है तरक्की के रास्ते

मिथुन
सर्व पितृ अमावस्या पर मिथुन राशि के जातकों को सूर्य ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त होगी. मिथुन राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इनके करियर में सफलता की संभावना अधिक है. नौकरी करने वाले जातकों को अपने पूर्वजों की कृपा से अपनी मेहनत का फल मिलेगा. आपके काम की सराहना होगी और नौकरी में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातक सफल रहेंगे. कमाई के नए स्रोत खुल सकते हैं.

सिंह
पितृ पक्ष के आखिरी दिन सर्व पितृ अमावस्या पर लगने वाला सूर्य ग्रहण सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत लाभ लेकर आ रहा है. जातकों को धन लाभ होगा और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताएंगे. दांपत्य जीवन शुभता और खुशियों से भरा रहेगा. आप और आपका जीवनसाथी इस समय का आनंद लेंगे और आगे के सुखी और समृद्ध जीवन की योजना बनाएंगे. जातकों का प्रेम जीवन भी परवान चढ़ेगा। आप और आपके साथी में समझ, सम्मान और प्यार में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपका रिश्ता मजबूत होगा. बिजनेस में लगातार प्रगति होगी. विकास क्षेत्रों में सावधानी से किया गया निवेश उच्च लाभ देगा.

तुला
सर्व पितृ अमावस्या पर तुला राशि के जातकों को अपने पूर्वजों और ग्रहों की कृपा और आशीर्वाद मिलेगा. ये जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे. उनका जीवन धन, स्वास्थ्य, भौतिक सुख, सुख और समृद्धि से भरा होगा. तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि मिलेगी. तुला राशि के व्यापारियों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. जातक अपने परिवार के साथ बेहतरीन समय का आनंद उठाएंगे। जो काम काफी समय से रुके हुए थे वो इस समय अवधि में पूरे होंगे.

Read More
{}{}