trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12359828
Home >>Jyotish

Astrology : 4 महीने तक इन 4 राशियों पर धनवर्षा, खुशियों से भर जाएगी झोली

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह नक्षत्रों के चाल के चलते अगले 4 महीने इन 4 राशियों पर धनवर्षा करने वाले रहेंगे. सूर्य, बुध, शुक्र और शनि मिलकर इन चार राशियों की जिदंगी बदलने वाले हैं. चलिए बताते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.

Advertisement
Money rain on these 4 zodiac sign for 4 months life will filled with happiness
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Jul 30, 2024, 12:33 PM IST

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह नक्षत्रों के चाल के चलते अगले 4 महीने इन 4 राशियों पर धनवर्षा करने वाले रहेंगे. सूर्य, बुध, शुक्र और शनि मिलकर इन चार राशियों की जिदंगी बदलने वाले हैं. चलिए बताते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
 

कर्क
12 नवंबर 2024 तक का समय आपके लिए शुभ है. सूर्य-शुक्र और बुध के साथ होने के चलते आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. परिवार में कोई कलह थी. तो उसका भी अंत होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और किसी सरकारी योजना से लाभ होगा. 

ये भी पढ़ें :  Panchang 30 July 2024 : आज मंगलवार का दिन , जाने शुभ मुहूर्त और राहुकाल

हरियाली तीज 2024 पर ऐसे करें भोलेनाथ और मां पार्वती को प्रसन्न, वैवाहिक सुख और समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद
Astrology : 11 अगस्त को शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, तुला समेत तीन राशियों की लगेगी लॉटरी

वृष राशि में बृहस्पति ने बनाया अपार धन योग, मई 2025 तक मेष समेत तीन राशियों की मौज

Astrology : लग चुका है शनि पर चंद्र ग्रहण आज से 5 राशियों की मुश्किलें शुरु

सिंह
12 नवंबर 2024 तक का समय आपके लिए शुभ रहेगा और आपकी बनायी सभी योजनाओं को गति मिलने के साथ ही. करियर भी खूब आगे बढ़ेगा. जो जातक विवाहित नहीं हैं, उसकी शादी हो सकती है. वहीं जॉब करने वालों के लिए ये समय प्रमोशन या उच्च पद हासिल करने का रहेगा.

कुंभ
12 नवंबर 2024 तक का समय निवेश से मुनाफा दिलाएगा और नई नौकरी भी लग सकती है. साथ ही कार्यक्षेत्र की परेशानियों का अंत भी होगा. बिजनेस करने वालों के लिए समय उत्तम रहेगा. लेकिन कार्यक्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहें. परिवार के साथ अच्छा समये बीतेगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

Read More
{}{}