trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11774702
Home >>Jyotish

Tuesday Tips : मंगलवार के दिन भूलकर भी ना करें ये 6 काम, जीवन में होगी परेशानी

Tuesday Tips : हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमानजी (Hanuman) को समर्पित है. मंगल को जन्मे, मंगल ही करतें, मंगलमय हनुमान, यानि की मंगलवार के दिन जन्म लेने वाले और मंगलकारी सकंटमोचन हनुमान जी की मंगलवार को पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

Advertisement
Tuesday Tips : मंगलवार के दिन भूलकर भी ना करें ये 6 काम, जीवन में होगी परेशानी
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Jul 11, 2023, 12:15 PM IST

Tuesday Tips : हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमानजी (Hanuman) को समर्पित है. मंगल को जन्मे, मंगल ही करतें, मंगलमय हनुमान, यानि की मंगलवार के दिन जन्म लेने वाले और मंगलकारी सकंटमोचन हनुमान जी की मंगलवार को पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

वहीं मंगलवार के दिन ही ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ कामों की मनाही है. मंगलवार के दिन कांच से जुडे़ सामान नहीं खरीदने चाहिए. ना किसी को कांच का गिफ्ट दें और ना ही किसी से कांच से बनी कोई चीज लेकर घर आए. ऐसा करने से आर्थिक हानि की आंशका बढ़ जाती है.

ज्योतिषशास्त्र के मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े कभी नहीं खरीदने चाहिए और कोशिश करें की इन्हे पहने भी ना. मंगलवार के दिन लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनने से मंगल दोष खत्म होता है और सेहत अच्छी रहती है.

ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार के दिन कभी भी भूमि नहीं खरीदनी ना करें ना ही कोई भूमि पूजन करें. ऐसा करने पर घर में दरिद्रता और बीमारियों का वास हो जाता है. ऐसे करने वाले घर के मुखिया और दूसरे सदस्य बीमारी के चपेट में आ सकते हैं.

मंगलवार के दिन लोहा खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता है. मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है इसलिए सिंदूर या कोई और श्रृंगार का सामान नहीं खरीदें. ऐसा करने पर वैवाहिक सुख बाधित होता है और कलह का वातावरण घर में बन सकता है.

मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें या मिठाइंयां ना तो खरीदें और ना ही किसी को दान में दें. मान्यता है कि ऐसा करने पर घर में अशांति हो सकती है. इन मिठाइयों को भोग सिर्फ हनुमान जी को हो लगाएं और प्रसाद को खुद खाएं.

मंगलवार के दिन मांस-मदिरा को हाथ भी ना लगाएं. इस दिन इन दोनों में से कुछ भी खरीदा तो फिर धनहानि की गारंटी है. साथ ही जातक के कोई प्रकार की बीमारी भी हो सकती है. मंगलवार के दिन कई घरों में प्याज-लहसुन का सेवन तक नहीं किया जाता है और ना ही तामसिक भोजन किया जाता है.

( डिस्क्लेमर- ये लेख जानकारी मात्र है. जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

 

Read More
{}{}