trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11744004
Home >>Jyotish

छंटने वाले हैं चिंताओं के बादल, दो दिन बाद गुरु-राहु चांडाल दोष भंग ये राशियां रहे अलर्ट

Astrology वैदिक ज्योतिष में बेहद अशुभ माने जानें वाले गुरु चांडाल योग(Guru Chandal Yoga) का प्रभाव कुछ राशियों के जातक महसूस कर रहे होगें. अप्रैल में बना ये अशुभ योग 30 अक्टूबर 2023 तक रहेगा. देव गुरु बृहस्पति और राहु की युति से बना ये योग 1 जुलाई तक बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.  

Advertisement
छंटने वाले हैं चिंताओं के बादल,  दो दिन बाद गुरु-राहु चांडाल दोष भंग ये राशियां रहे अलर्ट
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 19, 2023, 12:22 PM IST

Astrology वैदिक ज्योतिष में बेहद अशुभ माने जानें वाले गुरु चांडाल योग(Guru Chandal Yoga) का प्रभाव कुछ राशियों के जातक महसूस कर रहे होगें. अप्रैल में बना ये अशुभ योग 30 अक्टूबर 2023 तक रहेगा. देव गुरु बृहस्पति और राहु की युति से बना ये योग 1 जुलाई तक बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
 13 जुलाई को फिर बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों अनगिनत फायदे

लेकिन अब दो दिन के बाद यानि की 21 जून को गुरु और राहु का चांडाल दोष भंग हो रहा है. जिससे तीन राशियों को फायदा मिलेगा और भाग्योदय भी होगा. फिर भी कुछ राशियों के लिए अभी समय अच्छा नहीं कहा जा सकता है. 

इन राशियों के लिए शुभ समय
मिथुन 
आपकी गोचर कुंडली में सूर्य- बुध का बुधादित्य और भद्रा राजयोग बन रहा है.
जो व्यापारी हैं उनको अच्छा लाभ हो सकता है.
डेकोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक, पत्थर और कपड़ों का काम करने वालों के लिए शानदार दिन.
पुराने निवेश से भी फायदा होगा.
कार्यक्षेत्र में शानदार काम करेंगे और नाम कमाएंगे.

कर्क 
गुरु बृहस्पति आपको शुभफल देंगे.
मान- सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
आपका ज्यादा से ज्यादा ध्यान पैसा कमाने पर होगा.
किसी यात्रा पर जा सकते हैं.
आकस्मिक धन की भी प्राप्ति होगी.
नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी.

सिंह राशि 
आपके नवम भाव में गुरु का गोचर होगा.
किस्मत का साथ मिल सकता है.
पारिवारिक माहौल अच्छा होगा.
अटके हुए कार्य पूरे होंगे और सरकारी योजनाओं का भी अच्छा लाभ होगा.
विदेश में पढ़ाई का मौका मिल सकता है.
पिता के सहयोग से फायदा होगा.

इन राशियों को रहना है अलर्ट 

मेष राशि
आपके लग्न भाव में बन रहे गुरु चांडाल योग से आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत हैं.
सेहत को लेकर लापरवाही ना करें.
पिता की सेहत का ध्यान रखें और कोई भी विवाद से बचें.
धर्म के नाम पर आपसे कोई धोखेबाजी कर सकता है.

धनु राशि
नेगेटिव विचारों से घिरे रहेंगे.
वैवाहिक जीवन इससे प्रभावित होगा.
मां की सेहत प्रभावित होगी.
संतान या प्रेम जीवन में परेशानियां आएंगी.

कुंभ राशि
परिवार में कलह होगी.
छोटे भाई बहनों से लड़ाई झगड़ा हो सकता है.
आर्थिक मोर्चे पर परेशानी होगी.
कोई धन के मामले में धोखा दे सकता है.

(ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी़ मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Read More
{}{}