trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11206924
Home >>जोधपुर

विधायक से मिले ग्रामीण, 7 ग्राम पंचायतों ने बालेसर नगर पालिका में शामिल होने की मांग की

बालेसर सत्ता को नगरपालिका बनाए जाने की बजट घोषणा के बाद 20 मई की गई थी. इस अधिसूचना में  केवल बालेसर सत्ता ग्राम पंचायत शहर को ही नगर पालिका घोषित किया गया था, जिसके  विरोध में बालेसर सहित अन्य ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शेरगढ़ विधायक मीनाकंवर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमेदसिंह राठौड़ से मिले.

Advertisement
विधायक से मिले ग्रामीण
Stop
Arun Harsh|Updated: Jun 03, 2022, 06:09 PM IST

Shergarh: बालेसर सत्ता को नगरपालिका बनाए जाने की बजट घोषणा के बाद 20 मई की गई थी. इस अधिसूचना में  केवल बालेसर सत्ता ग्राम पंचायत शहर को ही नगर पालिका घोषित किया गया था, जिसके  विरोध में बालेसर सहित अन्य ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शेरगढ़ विधायक मीनाकंवर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमेदसिंह राठौड़ से मिले. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर विरोध प्रकट किया. और फिर ग्राम पंचायत जलंधरनगर, जैतसर खारीबेरी, देवनगर बालेसर, दुर्गावता कुई इंदा, कुई जोधा को नगर पालिका में शामिल किए जाने की मांग की. 

जिस पर विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमेदसिंह राठौड़ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया. और भरोसा दिलाया की आपकी भावनाओं से मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाकर ज्लद इन ग्राम पंचायतों को नवगठित नगर पालिका बालेसर में शामिल किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : युथ मर्डर केस में पुलिस और परिजनों के बीच सहमति, 7 लाख कैश समेत ये मिलेंगी सुविधाएं

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विक्रमसिंह इंदा, पंचायत समिति सदस्य कुंदनसिंह इंदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्रसिंह इंदा, उप-सरपंच चैनसिंह इंदा, कैप्टन अमरसिंह इंदा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जबरसिंह इंदा, मूलसिंह मुखिया चतर सिंह इंदा, पेपसिंह इंदा, पुखराज सिंह इंदा, भूपेंद्रसिंह इंदा, सरपंच सोहनसिंह इंदा, सरपंच प्रतिनिधि जुगताराम भगवानसिंह इंदा, चंदनसिंह इंदा, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहें थे 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read More
{}{}